नागौर. मूंडवा में निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट प्लांट (Ambuja Cement Plant) का विवादों से गहरा नाता रहा है. निर्माण शुरू होने के बाद से ही प्लांट किसी ना किसी विवाद में उलझा रहा है. ताजा मामला बाहरी राज्यों के मजदूरों और प्लांट में लगे सुरक्षाकर्मियों के विवाद से हुए हंगामे का है.
पढ़ेंःबांसवाड़ाः 15 हजार की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर और सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
आपसी विवाद के बाद प्लांट परिसर में जमकर हंगामा करते हुए मजदूरों ने पत्थरबाजी की. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने कुछ मजदूरों से मारपीट भी की. इस घटना से भड़के सैकड़ों श्रमिकों ने प्लांट परिसर में पत्थरबाजी शुरू कर दी और नारेबाजी करते हुए हंगामा मचा दिया.
सूचना मिलते ही मूंडवा थानाधिकारी बलदेव राम, मूंडवा सीओ विजय कुमार और अतिरिक्त पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच गए. यहां उन्होंने श्रमिकों से समझाइश करते हुए हालात काबू में करने के प्रयास किए.
फिलहाल मौके पर मामला शांत हो गया है, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस दौरान श्रमिकों ने प्लांट परिसर में बने कंपनी के एडमिन ऑफिस में भी जमकर तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी करते हुए ऑफिस गेट तोड़ दिया. खिड़कियों और दरवाजों के शीशे भी चकनाचूर कर दिए.
पढ़ेंःबीकानेरः बिजली विभाग के JEN के साथ मारपीट, तीन युवक हिरासत में
बता दें की पहले भी श्रमिकों की ओर से दो बार तोड़फोड़ कर हंगामा हो चुका है. इस पूरे मामले में मूंडवा थानाधिकारी और मूंडवा सीओ विजय कुमार से फोन से जानकारी मांगी गई, लेकिन वह बात करने से कतराते नजर आए.