नागौर. शहर के झंडा तालाब में युवक की लाश मिलने से इलाके सनसनी फैल गई. पार्क में आए लोगों ने पानी में तैरता शव देख कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागौर के जेएलएन अस्पताल भेज दिया. जहां परिवार के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम शुरू किया गया.
मृतक की पहचान हड़मान जाट के तौर पर हुई है, जो नागौर शहर के नकाश क्षेत्र का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार रविवार को कुछ लोग घूमने झंडा तालाब में पहुंचे, तो युवक का शव देखा. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका.
शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक 6 दिन पहले मंगलवार से लापता था और घरेलू विवाद के कारण परेशान था. मृतक की ससूराल खेण बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी शिक्षिका है और तीन बच्चें है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जिसे सुसाइड से जोड़कर भी देख रही है. साथ ही मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. कोतवाली थाना पुलिस ने मौके की MOB फोटोग्राफी जांच कराई गई है. वहीं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
नहर में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत
कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के खातोली रोड स्थित मुख्य नहर में रविवार को एक 8 वर्षीय बालक का शव मिला. सूचना पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गोताखोर हयात खान की मदद से बाहर निकलवाया. जिसके बाद मृतक की पहचान लोकेश गोस्वामी के रूप में हुई.