राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः CAA के समर्थन में सड़क पर भाजपा - rajasthan news

सीएए पर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर अभियान चलाने के फैसले के बाद बीजेपी के नागौर विधायक मोहन राम चौधरी की अगुवाई में मंगलवार को सीएए समर्थन रैली निकाली गई.

nagaur news, CAA के समर्थन में भाजपा , आभार व्यक्त किया गया,  रैली निकाल कर आभार व्यक्त,  rajasthan news
CAA के समर्थन में भाजपा

By

Published : Dec 24, 2019, 8:01 PM IST

नागौर. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मंगलवार को शहर में विभिन्न राष्ट्रवादी संगठनों की ओर से विशाल रैली निकाली गई. समर्थन रैली हनुमान बाग से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई दिल्ली दरवाजा गांधी चौक से कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां रैली में शामिल भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस से जुड़े संगठनों के सैकड़ों लोगों ने सीएए के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया और जोर शोर के साथ राजनाथ के नारे लगाए.

CAA के समर्थन में भाजपा उतरी सड़कों पर

सीएए समर्थन कर रहे लोगों ने जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को प्रधानमंत्री के नाम एक्ट के समर्थन में ज्ञापन सौंपा और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. समर्थन में शामिल विधायक मोहन राम चौधरी का कहना है कि 1947 के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन कानून को पारित किया गया है. इसलिए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया.

पढ़ेंः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55वां जयपुर प्रांत अधिवेशन अलवर में होगा

रैली में सैकड़ों की तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता झंडा और पोस्टर लिए नजर आए. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति और साधारण लोगों को नुकसान पहुंचाने का भी विरोध जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details