नागौर.हवा का रुख देखकर हालात भांपने की कहावत सब ने सुनी है. इसी तर्ज पर ज्योतिष के जानकार हर साल गुरु पूर्णिमा के मौके पर वायु परीक्षण करते हैं. इसके आधार पर मानसून के दौरान होने वाली बारिश के बारे में पूर्वानुमान जाहिर करते हैं. जिले के बोरावड़ में स्थित बाग वाले बालाजी मंदिर में गुरु पूर्णिमा के मौके पर वायु परीक्षण किया गया. वायु परीक्षण के समय उत्तरमुखी वायु प्रवाह के आधार पर ज्योतिष के जानकारों ने इस साल मानसून की अच्छी बरसात और अच्छी फसल होने का पूर्वानुमान जाहिर किया है.
अजमेर के आगरा गेट गणेश मंदिर के महंत पंडित घनश्याम आचार्य और मां कामाख्या ज्योतिष एवं शोध संस्थान के निदेशक आचार्य पंडित विमल पारीक की मौजूदगी में मौसम के पूर्वानुमान के लिए ध्वज पूजन और वायु परीक्षण किया गया. सबसे पहले पंडितों ने गणपति और ध्वज यंत्र की पूजा की. इसके बाद इस ध्वज को ऊंचाई पर स्थापित किया गया. हवा के प्रवाह की गणना और परीक्षण किया गया.
पढ़ें-सावन के पहले सोमवार पर इंद्रदेव भी मेहरबान...बारिश से किया महादेव का 'अभिषेक'