राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में कोरोना से एक और मौत...32 नए मामले आए सामने - कोरोन से मौत

नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के साथ ही कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. बासनी सेजा गांव की कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की अजमेर में मौत हो गई है. वहीं जिले में कोरोना के 32 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

Nagaur news, death due to corona, corona virus
नागौर में कोरोना वायरस से एक और की मौत

By

Published : Aug 11, 2020, 2:37 PM IST

नागौर. जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के चलते मौतों का सिलसिला भी जारी है. मेड़ता सिटी उपखंड के बासनी सेजा गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 75 साल की इस महिला को 8 अगस्त को बुखार और सांस लेने में तकलीफ हुई थी. उसे 9 अगस्त को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

नागौर में कोरोना वायरस से एक और की मौत

वहां कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उपचार के दौरान उसने अजमेर में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 35 हो गई है. वहीं, जिलेभर में कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि नागौर शहर में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं.

जबकि बोड़वा और मौलासर में तीन-तीन और मूंडवा में पांच मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी तरह जसनगर, परबतसर, श्यामला, मंगलाना, कनवाई, बेगसर, डांगावास और गोटन में कोरोना संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1757 हो गया है, जबकि फिलहाल कोरोना संक्रमण के 297 सक्रिय मरीज हैं. हालांकि, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 1426 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार के पार...अब तक 810 मौतें

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में अब तक 49,944 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 1757 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 45,103 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी भी जिले के 3084 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. नागौर में कोरोना संक्रमण की दर 3.52 फीसदी, मृत्यु दर 1.94 फीसदी और रिकवरी रेट 81.16 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details