राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा: नागौर में अब तक बेवजह बाहर घूमने वाले 457 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रदेश भर में लगाए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नागौर में अब तक 457 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. वहीं बिना मास्क के 55 लोगों पर कार्रवाई, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पर 1470 लोगों पर कार्रवाई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 401 चालान काटे गए हैं.

violation of Corona Guideline, Red Alert Public Discipline Fortnight
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा

By

Published : May 6, 2021, 7:04 AM IST

नागौर. जिले में 3 मई से अब तक 457 बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के नियमों का उल्लंघन करने पर बिना मास्क 55 कार्रवाई, सोशल डिस्टेंसिग 1470 कार्रवाई, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 401 चालान और 46 वाहन जब्त किए.

अब तक 457 लोगों को किया गया संस्थागत क्वॉरेंटाइन

नागौर जिले में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान नई गाइडलाइन में जारी दिशा निर्देशों के तहत जिला प्रशासन ने अधिक सख्ती बरतते हुए लापरवाही करने वालों और बिना किसी कारण घूमते पाए गए लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए डेगाना, मकराना, मेड़ता, डीडवाना, कुचामन, जायल, नावां, परबतसर सहित अन्य स्थानों पर अब तक नए प्रोटोकाॅल के तहत 457 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया.

पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है

पढ़ें-जयपुर में यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर से 11 लोग फरार, FIR दर्ज

पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नागौर में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर बेवजह बाहर घूमने वालों को पकड़ा जा रहा है और पूछने पर कोई ठोस कारण ना मिलने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है. जिले में विभिन्न क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के अंतर्गत अब तक वृत नागौर में 89, वृत जायल में 68, वृत मेड़तासिटी में 29, वृत डेगाना में 76, वृत डीडवाना में 54, वृत मकराना में 44 एवं वृत कुचामन में 59 लोगों सहित कुल 457 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया. इन लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही संस्था से छोड़ा जाएगा.

पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी दी कि 4 मई को जिले में बिना मास्क पाये जाने पर 55 लोगों पर कार्रवाई करके 27500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 1470 लोगों पर कार्रवाई कर कुल 145100 रुपये का जुर्माना वसूला गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 401 चालान काटकर 47000 रुपये का जुर्माना लगाया और 46 वाहन जब्त किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details