नागौर. जिले में प्रवासियों के आने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को पहली बार एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए, जिसके बाद नागौर जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 256 पर पहुंच गया है. इनमें से 119 मामले वर्तमान में एक्टिव हैं. इन सभी का इलाज जेएलएन अस्पताल में जारी है.
नागौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली से प्रवासियों के आने के बाद जिले में कोरोना मारीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. नागौर जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 256 मामले सामने आए हैं. इनमें 119 केस वर्तमान में एक्टिव हैं. ये सभी प्रवासी हैं. बासनी से 14, कुमारी से 6, लाडनूं से 3, मेड़ता से 1, डीडवाना से 1, रिया बड़ी से 1, मकराना से 2 और परबतसर से 1 कोरोना केस सामने आए हैं.
पढ़ें:लॉकडाउन में अब तक 14 हजार से ज्यादा कटे चालान, 30 लाख से अधिक वसूला जुर्माना: एडीजी क्राइम
डॉ. सूकुमार कश्यप के मुताबिक अब तक जिले में 11608 सैंपल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लिए गए हैं. इसमें 9385 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, जिले में अब तक 134 मरीज अस्पताल से संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेजे जा चुके हैं और 5 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही उन्होंने बताया कि नागौर में चिकित्सा विभाग की टीमों ने शुक्रवार को 768 सैंपल लिए हैं. वहीं, अभी 1966 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.