कोटा (इटावा). जिले की सिमलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव में युवाओं की अथक मेहनत और जज्बे ने हनुमान मंदिर परिसर में मौजूद वीरान पंकज सरोवर को हरियाली से सरोबार कर दिया. युवाओं ने यहां जो पौधे लगाए थे, वे अब पेड़ का आकार लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही गांव के लोगों को छाया के साथ प्राण वायु भी मिल रही है.
पढ़ें:World Environment Day 2021: पारिस्थितिकी असंतुलन से हो रहा पर्यावरण में परिवर्तन
सुल्तानपुर क्षेत्र की सिमलिया पंचायत के कल्याणपुरा गांव में युवाओं ने वीरान पंकज सरोवर की जमीन को हरियाली (Greenery) का रूप देकर सौंदर्य में बदल दिया. कोरोना महामारी के बीच सबसे ज्यादा चर्चा ऑक्सीजन (oxygen) संकट को लेकर ही है और सब जानते हैं कि प्राकृतिक ऑक्सीजन (natural oxygen) के एकमात्र स्त्रोत पेड़-पौधे ही हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर नियमित रूप से युवाओं की टोली लगातार अपने श्रम से सरोवर किनारे स्थित उद्यान के पौधों की देखरेख कर रही है. जिसके कारण कभी वीरान रहे तालाब के किनारे दो बीघे के इस उद्यान में आज कई हरे वृक्ष खड़े दिखाई देते हैं.