कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक युवक का शव 4 दिनों से उसके घर में ही लटका हुआ था. पिछले चार दिन से उसकी मां लगातार फोन कर रही थी. अनहोनी की आशंका के चलते मां जब उसके घर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो युवक फंदे पर लटका हुआ मिला.
जानकारी के मुताबिक रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की सरस्वती कॉलोनी में 32 वर्षीय संजय कुमार रहता था. कुछ साल पहले ही उसने मकान लिया था. युवक की पत्नी पिछले कई महीने से अपने ससुराल में रह रही थी. युवक का फोन कुछ दिनों से बंद आ रहा था. ऐसे में युवक की मां साधना बाई अनहोनी की आशंका के चलते शुक्रवार को कोटा पहुंची. वह संजय कुमार के सरस्वती नगर स्थित घर पर पहुंची, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था.
पढ़ें.Bundi Municipal Council: तबीयत खराब होने के बावजूद नहीं दी छुट्टी, नगर परिषद कार्मिक सुसाइड नोट लिखकर हुआ लापता
कई बार बेटे को बुलाने पर भी दरवाजा नहीं खुलो तो मां ने पड़ोसियों से मदद लेकर दरवाजे को खोला तो युवक का शव पंखे से फंदे पर लटका हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद ही आत्महत्या की है. क्योंकि अंदर से दरवाजा बंद था और कोई भी आ जा भी नहीं सकता था. साथ ही घर में करीब 4 दिनों से समाचार पत्र भी किसी ने नहीं उठाया है. ऐसे में साफ है कि युवक ने आत्महत्या करीब 4 दिन पहले ही की है. शव भी खराब होने लगा है.
पुलिस का यह भी कहना है कि मृतक संजय कुमार कोटा में स्टोन का काम करता था. पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी. संजय कुमार की एक बच्ची भी है जो कि उसकी पत्नी के साथ ही रहती है. उसके भाई भी दूसरे जिले में ही रहते हैं. हालांकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा अभी नहीं हो पाया है.