राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: महिलाओं ने की ईसर गणगौर की पूजा, मांगी सुहाग की लंबी उम्र की दुआ - ईसर गणगौर पूजा

प्रदेश भर में गणगौर महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कोटा जिले में भी महिलाओं ने गुरुवार को गणगौर का पूजन कर परिवार की लंबी उम्र की कामना की ओर कोरोना जल्द खत्म करने की भी दुआ मांगी. महिलाओं ने मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पूजन किया.

Gangaur Festival in Kota, Isar Gangaur Puja in Kota
महिलाओं ने की ईसर गणगौर की पूजा

By

Published : Apr 15, 2021, 2:27 PM IST

कोटा.प्रदेश भर में गुरुवार को गणगौर महोत्सव मनाया जा रहा है. जिले में भी ईसर गणगौर का पूजन किया गया. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते महिलाओं ने एक साथ ग्रुप में पूजन ना कर दो से तीन महिलाएं पूजन करने आईं. जिससे ज्यादा भीड़ ना हो सके.

महिलाओं ने की ईसर गणगौर की पूजा

कोटा के शिवपुरा स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में महिलाओं ने गणगौर का पूजन किया और परिवार की खुशहाली की कामना की. महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र की दुआ मांगी. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ईसर गणगौर का पूजन किया. महिलाओं ने मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना की.

पढ़ें-जयपुर में गणगौर के मौके पर ईसर-गौर की महिलाओं ने की पूजा

महिलाओं ने बताया कि गणगौर का पूजन मां पार्वती ने शिवजी की लंबी उम्र के लिए यह पूजन किया था, जो कि यह परंपरा पुराणों से चली आ रही है. जब से ईसर गणगौर का पूजन करते आ रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि पूजन करके परिवारजनों की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की है. पूजन करने आई महिलाओं ने बताया कि इसके साथ ही कोरोना जल्द खत्म हो, इसकी भी ईसर गणगौर से दुआ मांगी. जिससे पूरा विश्व सुरक्षित रह सके.

महिलाएं सजी-धजी कर मंदिरों में ईसर गणगौर का पूजन करने आई. साथ ही घर से बने आटे वह बेसन के व्यंजन का भोग लगाया. हाथों को सैनिटाइजर कर महिलाओं ने एक दूसरे के तिलक लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details