राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

WB JEE 2022: परीक्षा री-शेड्यूलड होने पर भी बच्चों को नहीं मिली राहत, 30 अप्रैल को होगा एग्जाम

WB JEE 2022 परीक्षा की तारीख में बदलाव करते हुए नई तारीख 30 अप्रैल तय की गई है. लेकिन अभी भी छात्र असमंजस में हैं क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1, 4 मई को JEE MAINS 2022 का पहला सेशन आयोजित करने की घोषणा की थी. ऐसे में दोनों परीक्षाओं के केंद्र में बदलाव के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

WBJEE 2022 exam dates rescheduled on 30 april
30 अप्रैल को होगा WB JEE 2022 एग्जाम

By

Published : Mar 21, 2022, 3:05 PM IST

कोटा. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (कोलकाता) की ओर से आयोजित वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (WB JEE 2022) की तिथि में बदलाव किया गया है. इस संबंध में एक सूचना डब्ल्यूबी जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर आज जारी की गई है. संशोधित तारीख के अनुसार अब WB JEE 2022 परीक्षा 23 अप्रैल के बजाय 30 अप्रैल को आयोजित होगी.

बच्चों को नहीं मिली राहत:एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि डब्ल्यूबी जेईई बोर्ड के परीक्षा की तारीख में बदलाव के बाद भी बच्चों को राहत नहीं मिली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1, 4 मई को जेईई मेन्स 2021 का पहला सेशन आयोजित होगा. जबकि 29 अप्रैल और 1 मई को भी जेईई मेन्स 2021 की परीक्षा है. इसी बीच 30 अप्रैल को WB JEE 2022 भी आयोजित होगी. ऐसे में दोनों प्रवेश परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र अलग शहरों में होने पर विद्यार्थियों को परेशानी होगी. इससे पहले परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल को था, उस समय भी 24 अप्रैल को JEE MAINS 2022 की एग्जाम से स्टूडेंट्स को परेशानी थी.

पढे़ं- JEE MAINS 2022: NTA ने बदली पहले सेशन की तारीख, CBSE सहित अन्य बोर्ड परीक्षाओं से हो रही थी क्लैश

देव शर्मा ने बताया कि जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार डब्ल्यूबी जेईई के एडमिट कार्ड 18 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे. WB JEE 2022 का आयोजन 30 अप्रैल को दो शिफ्टों में होगा. प्रथम शिफ्ट सुबह 11 से 1 बजे के बीच होगा जिसमें गणित की परीक्षा होगी, वहीं दोपहर 2 से 4 बजे के बीच फिजिक्स और केमिस्ट्री का एग्जाम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details