कोटा. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (कोलकाता) की ओर से आयोजित वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (WB JEE 2022) की तिथि में बदलाव किया गया है. इस संबंध में एक सूचना डब्ल्यूबी जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर आज जारी की गई है. संशोधित तारीख के अनुसार अब WB JEE 2022 परीक्षा 23 अप्रैल के बजाय 30 अप्रैल को आयोजित होगी.
बच्चों को नहीं मिली राहत:एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि डब्ल्यूबी जेईई बोर्ड के परीक्षा की तारीख में बदलाव के बाद भी बच्चों को राहत नहीं मिली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1, 4 मई को जेईई मेन्स 2021 का पहला सेशन आयोजित होगा. जबकि 29 अप्रैल और 1 मई को भी जेईई मेन्स 2021 की परीक्षा है. इसी बीच 30 अप्रैल को WB JEE 2022 भी आयोजित होगी. ऐसे में दोनों प्रवेश परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र अलग शहरों में होने पर विद्यार्थियों को परेशानी होगी. इससे पहले परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल को था, उस समय भी 24 अप्रैल को JEE MAINS 2022 की एग्जाम से स्टूडेंट्स को परेशानी थी.