कोटा. शहर जल योजना के अंतर्गत पीएचडी विभाग द्वारा अकेलगढ़ से सीएडी सर्किल तक 1000 एमएम की पाइपलाइन का कार्य चलने से आधे शहर में बुधवार को जलापूर्ति ठप रही. इससे छावनी, कोटडी बल्लभबाड़ी, बजरंग नगर, नयापुरा सहित कोटा करके 40 हजार कोटा दक्षिण 30 हजार और लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के करीब 30 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं.
इस पाइपलाइन को डालने के साथ ही कोटा के निचले इलाकों में वर्षों से हो रही पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी. कोटा उत्तर नगर निगम अधीक्षण अभियंता भारत भूषण और कोटा दक्षिण के अधीक्षण अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि पुरानी पाइप लाइन जगह-जगह से लेकर जाने के कारण आधे शहर के अंदर नलों में कम दबाव से पानी आ रहा था.