राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्रियों और दिग्गज नेताओं ने दी लोकसभा स्पीकर बिरला के पिता को श्रद्धांजलि - ओम बिरला के पिता

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्री कृष्ण बिरला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा. कई सांसद, विधायक, मंत्री, अधिकारी और राजनेता भी कोटा पहुंचे और उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि दी.

Shri Krishna Birla passed away, Ashok Chandna in Kota
मंत्रियों और दिग्गज नेताओं ने दी लोकसभा स्पीकर बिरला के पिता को श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 9, 2020, 10:42 PM IST

कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्री कृष्ण बिरला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा. कई सांसद, विधायक, मंत्री, अधिकारी और राजनेता भी कोटा पहुंचे और उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि दी. इस क्रम में केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना, सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदंबिका पाल व पीपी चौधरी, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, मिश्रिख सांसद अशोक रावत, शाजापुर सांसद अरुण सागर, सतना सांसद गणेश सिंह, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, तिजारा विधायक संदीप यादव, रायसिंहनगर विधायक बलबीर सिंह लूथरा, उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल, दिल्ली भाजपा महामंत्री कुलदीप चहल व डॉ. मोनिका पंत प्रमुख समेत कई लोग पहुंचे. इसके अलावा प्रदेश के एडीजी श्रीनिवास जंगा भी श्रद्धांजलि व्यक्त करने.

मंत्रियों और दिग्गज नेताओं ने दी लोकसभा स्पीकर बिरला के पिता को श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्री कृष्ण बिरला से 3 साल पहले मिले थे. तब उन्होंने राजनीतिक से लेकर समाज सेवा तक हर मुद्दे पर चर्चा की थी. मेरा भी अच्छे से स्वागत किया था. इसलिए मेरा लगाव उनसे हो गया था. उनके निधन पर परिजनों से संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हाड़ौती ही नहीं, पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. अब हमें उनसे उम्मीद है कि पूरे राजस्थान में वे विकास करवाएंगे. साथ ही उनके पिता के निधन पर परिजनों का से मिल ढांढस बंधाया है.

अनुराग ठाकुर और सतीश पूनिया भी आएंगे

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी कोटा आएंगे. अनुराग ठाकुर शनिवार सुबह नंदा देवी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचकर, सीधे लोकसभा अध्यक्ष बिरला के घर जाएंगे. वहां उनके पिता श्रीकृष्ण बिरला के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद वे दोपहर 12 बजे आयकर व जीएसटी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही दोपहर 2 बजे किसानों से मिलेंगे. वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी शुक्रवार देर रात कोटा पहुंचे. वो भी शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के घर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details