राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JoSAA काउंसलिंग 2021: IIT और NIT प्लस सिस्टम के लिए प्रवेश प्रक्रिया का बिजनेस रूल जारी... चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए 10 दिन का समय - Rajasthan Latest News

जोसा (JoSAA) देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश की काउंसलिंग प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू करेगा. इसके तहत जारी किए गए बिजनेस रूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग के साथ लॉकिंग के लिए 10 दिन का समय विद्यार्थियों को दिया गया है.

JoSAA Counseling 2021 guideline and complete process, kota news
JoSAA काउंसलिंग 2021 की गाइडलाइन और पूरी प्रक्रिया

By

Published : Oct 12, 2021, 3:32 PM IST

कोटा.ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority) देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश की काउंसलिंग प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू करेगा. इसके तहत जारी किए गए बिजनेस रूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग के साथ लॉकिंग के लिए 10 दिन का समय विद्यार्थियों को दिया गया है. ऐसे में विद्यार्थियों से कोर्ट में अपील की है कि चॉइस फिलिंग करने में जल्दबाजी नहीं करें, जोसा के जारी किए गए "बिजनेस-रूल्स" (business rules) को जरूर पढ़कर समझ लें. एक्सपर्ट की राय लेकर बिना किसी जल्दबाजी के इस प्रक्रिया को तय समय सीमा में पूरा करें.

कोटा के एजुकेशन एक्सपोर्ट देव शर्मा ने बताया कि तेरा उम्र तक चलने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification) और रिपोर्टिंग वर्ष 2020 से ही ऑनलाइन कर दी गई थी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में यदि कोई कमी पाई जाती है, तो जोसा विद्यार्थी से इस संबंध में "क्वेरी" (query) करती हैं. इस "क्वेरी" का जवाब देने के लिए विद्यार्थी को समय भी दिया जाता है, ताकि विद्यार्थी को किसी तरह की असुविधा न हो. उसके सीट आवंटन पर कोई विपरीत प्रभाव भी न पड़े. आपको बता दें कि जोसा काउंसलिंग के जरिए ही देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी, आईआईईएसटी शिबपुर (IIEST Shibpur) और 29 जीएफटीआई संस्थानों (GFTI Institutes) सहित 114 इंजीनियरिंग संस्थानों की अंडर ग्रेजुएट, इंटीग्रेटेड और डुएल डिग्री इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर सीटों पर प्रवेश मिलता है.

पढ़ें.REET 2021 : 600 अभ्यर्थियों के लिए अलवर में बने दो परीक्षा केंद्र, 10 अक्टूबर को प्रवेश पत्र होगा अपलोड

शेड्यूल: 16 अक्टूबर से 24 नवंबर तक होंगे 6 राउंड
काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 24 नवंबर को समाप्त होगी. जिसमें विद्यार्थी को 16 से 25 अक्टूबर के बीच रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी काउंसलिंग के किसी भी राउंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा. इसके बाद काउंसलिंग के माक राउंड-1 का परिणाम 22 अक्टूबर को और माक-राउंड-2 का परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित कर दिया जाएगा. विद्यार्थी माक राउंड के सीट आवंटन परिणाम से वास्तविकता में आवंटित होने वाली संभावित सीट के बारे में बेहतर आंकलन कर पाएंगे. इसके अनुसार चॉइस फिलिंग को 25 अक्टूबर तक परिवर्तित कर सबमिट कर पाएंगे.
प्रथम राउंड सीट आवंटन का परिणाम 27 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा. बाद में ऑनलाइन रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और "रेस्पॉन्ड-टू-क्वेरी" (respond-to-query) की प्रक्रिया 27 से 30 अक्टूबर का समय दिया गया है. क्योंकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन हो रही है.

पांचवें राउंड तक ही कर सकेंगे सीट विड्रोल
प्रथम राउंड की समाप्ति के बाद काउंसलिंग के द्वितीय राउंड के सीट एलोकेशन का परिणाम 1 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा. इसी क्रम में काउंसलिंग के 6 राउंड में पूर्ण किए जाएंगे. देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग के अंतिम छठे राउंड में प्रवेश करने के बाद सीट विड्रोल संभव नहीं होगा. यदि कोई विद्यार्थी सीट आवंटन से असंतुष्ट है, तो उसे सीट विड्रोल की प्रक्रिया पांचवें राउंड तक पूरी करनी होगी, यानी 18 नवंबर के पश्चात सीट विड्रोल संभव नहीं होगा.

पढ़ें.REET Entrance 2021 Row: पेपर लीक और भर्तियों में धांधली के विरोध में ABVP का प्रदर्शन, पुलिस ने कुछ को हिरासत में लिया

परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने पर 20 से 24 नवंबर के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी संभव
काउंसलिंग के अंतिम छठे राउंड में जिन विद्यार्थियों को आईआईटी संस्थानों में सीट आवंटन की जाएगी, वें 20 नवंबर तक आवंटित किए गए आईआईटी संस्थान में फिजिकल रिपोर्टिंग कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. इसके बाद आईआईटी संस्थानों में प्रवेश की काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. एनआईटी प्लस संस्थानों में काउंसलिंग के अंतिम राउंड में सीट आवंटन होने पर फिजिकल रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 20 से 24 नवंबर तक का समय है. यदि परिस्थितियां अनुकूल नहीं है, तो 20 से 24 नवंबर तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी की जा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details