राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: रोड रेज के बाद हुए जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध - कुन्हाड़ी थाना पुलिस

कोटा में रोड रेज की घटना के बाद हुए चाकू से जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. बता दें कि आरोपियों ने बीते 29 जून को ही एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था, जिस पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई की.

कोटा समाचार, kota news
रोड रेज के बाद हुए जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2020, 9:07 PM IST

कोटा.शहर में बीते 29 जून को रोड रेज की घटना के बाद हुए चाकू से जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. इन आरोपियों ने रोड रेज के दौरान एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था, जिसको घायल होने पर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

मामले के अनुसार 29 जून को यथार्थ सुवालका अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी से जा रहा था. चुंगी नाके चौराहे के पास दो बाइकों के पांच जने सवार होकर वहां से गुजर रहे थे. जिन्होंने यथार्थ की स्कूटी को कट मारा और उसे गिराने की कोशिश की. इसके बाद वे लोग माहेश्वरी प्रॉपर्टी के आसपास रुक गए.

रोड रेज के बाद हुए जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान यथार्थ की उन लोगों से कहासुनी हो गई, जिस पर उन्होंने आक्रोश में आकर यथार्थ पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपियों ने उसके पीठ और जांघों पर हमला किया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

पढ़ें-कोटा यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, परीक्षा स्थगित करने की मांग

कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिस पर सीसीटीवी फुटेज और जांच-पड़ताल के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें मुख्य अभियुक्त स्टेशन रोड डडवाड़ा निवासी यशवंत केवट उर्फ राजा और बालिता रोड निवासी दीपक मालव को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा इस मामले में एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया गया है.

वहीं, आरोपियों से चाकू और बाइक भी बरामद कर ली गई है. इसके अलावा फरार आरोपियों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ मारपीट, चोरी व हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details