राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वच्छता अभियान को बड़ा झटका...सांगोद में रोड पर फेंका जा रहा कचरा - कचरा

कोटा जिले के सांगोद इलाके में रोड पर पडे़ कचरे से लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों ने इसके लिए कचरे उठाने वाली पालिका की टिप्पर वाहनों को जिम्मेदार ठहराया है.

रोड पर पड़ा कचरा, Garbage lying on the road

By

Published : Sep 25, 2019, 6:31 PM IST

कोटा. जिले के सांगोद में रोड पर डाले जा रहे कचरों से सांगोदवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पालिका टिप्पर वाहनों से घरों का कचरा इकठ्ठा करती है और रोड के किनारे फेंक देती है. जिसके कारण लोगों को कचरे की बदबू से परेशानी हो रही है.

सांगोद में रोड पर पड़े कचरे से लोग परेशान

ताजा मामला जोलपा मार्ग का है. जहां पालिका वाहनों ने इकठ्ठा किए गए कचरों को जोलपा मार्ग के किनारे फेंक दिया है. जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें. सोशल मीडिया पर माहौल बनाकर राजनीति कर रहे हैं मोदी : गहलोत

इस संबंध में जब चतुर्पुरा निवासी चंद्रप्रकाश नागर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क पर फैल रहे कचरे के कारण यहां राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण बड़ी संख्या में आवारा जानवर यहां बैठे रहते हैं. उन्होंने बताया कि यहां देखा गया है कि मरे हुए जानवरों को भी यहीं पर डाल दिया जाता है. जिससे आवार कुत्तों यहां घूमते रहते हैं. कई बार कुत्तों ने आमजन पर हमला भी किया है. जिससे राहगीर घायल हुए हैं.

पालिका स्वच्छता समिति के अध्यक्ष ने क्या कहा

पालिका स्वच्छता समिति के अध्यक्ष प्रदीप सोनी ने बताया कि बारिश ज्यादा होने के कारण पालिका का जो डंपिंग यार्ड बना हुआ है उसका कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है. जिसके कारण गाड़ियां वहां तक नहीं पहुँच पाती हैं. इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा ताकि आने- जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details