कोटा. आज के युग में बेटियां भी बेटों से बराबरी कर रही हैं. ऐसा ही एक उदाहरण किशोरपुरा मुक्तिधाम में देखने को मिला. जहां तीन बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया. वहीं उनकी चिता को मुखाग्नि भी दी.
बता दें कि कोटा के साबरमती कॉलोनी निवासी राकेश डिरिया की पत्नी भगवती देवी कैंसर रोग से पीडि़त थी. भगवती देवी की सोमवार देर रात मृत्यु हो गई. उनके तीन बेटियां हैं और पुत्र नहीं है. मंगलवार सुबह शव को दाह संस्कार के लिए किशोरपुरा मुक्तिधाम ले जाया गया. इस दौरान उनकी तीनों बेटियों रितिका, दिव्या व याशिका ने बेटे का फर्ज निभाते हुए मां की अर्थी को कंधा दिया.
पढ़ें-जयपुरः जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आ रहे भामाशाह, हर दिन 300 लोगों को खिला रहे खाना