राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंडाना पेट्रोल पंप लूट मामले में तीन आरोपी MP में गिरफ्तार, जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर आरोपियों को लाया जाएगा कोटा - कोटा क्राइम न्यूज

कोटा के मंडाना स्थित पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप को लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने 12 घंटे में मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फिलहाल एमपी पुलिस की गिरफ्त में है. जल्द ही कोटा पुलिस आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोटा लाएगी.

kota news, mandana petrol pump robbery case
मंडाना पेट्रोल पंप लूट मामले में तीन आरोपी MP में गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2021, 5:42 PM IST

कोटा.मंडाना में एक दिन पहले बंदूक की नोक पर पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर एक लाख रुपये की लूट करने वाले 3 बदमाशों को कोटा ग्रामीण पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. रात भर पुलिस बदमशों का पीछा करती रही और अल सुबह 5 में से 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है. वहीं मौके से दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए.

मंडाना पेट्रोल पंप लूट मामले में तीन आरोपी MP में गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए एसपी शरद चौंधरी ने बताया कि बीते दिन मंडाना में बंदूक की नोक पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप को लूटा और फरार हो गए थे, जिसमें जिला विशेष शाखा की टीम और मंडाना की टीम गाड़ी नंबरों और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पीछा करते हुए छापीहेड़ा पहुंची, तब तक बदमाश मध्यप्रदेश के छापीहेड़ा में भी एक पेट्रोल पंप को लूट चुके थे और फरार होने वाले थे. तभी कोटा ग्रामीण पुलिस ने एन वक्त पर पहुंच कर पूरी गैंग को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-नए कृषि कानूनों से PM मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं: राहुल गांधी

वहीं दो बदमाश मौका देख कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर मध्यप्रदेश पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले आई, जहां छापीहेड़ा में पेट्रोल पंप को लूटने के आरोप में एमपी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सभी तीनों आरोपी एमपी पुलिस की गिरफ्त में है और जल्द कोटा ग्रामीण पुलिस तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर कोटा लाएगी और तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details