राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोचिंग छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

कोटा शहर में केशवपुरम निवासी एक कोचिंग छात्र के साथ मारपीट और जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था. मामले में महावीर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानलेवा हमला

By

Published : Jul 24, 2019, 3:47 AM IST

कोटा. महावीर नगर थाना एस आई सतवीर सिंह ने बताया कि फरियादी केशवपुरा निवासी कोचिंग छात्र सूरज पारेता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया था कि सोमवार करीब नौ बजे वह और उसका दोस्त सूरज गोचर, तपिस हाड़ा और मोहित सिंह घर के बाहर बातचीत कर रहे थे.

आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में बातचीत के दौरान ही दिनेश धाकड़, राकेश मीणा उर्फ शूटर, अजय मीणा और लव मीणा सहित 15, 20 युवक मोटर साइकिल पर चिल्लाते हुए आए. उनके हाथों में डंडे और तलवार थी. वहीं उन लोगों ने घेरकर उसको और उसके दोस्तों के साथ में मारपीट की. वहीं उसने कमरे का दरवाजा बंदकर जान बचाई. जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे पर डंडे मारे.

उसके दोस्त की गाड़ी बाहर खड़ी थी, उसको भी युवकों ने तोड़ दिया. इस दौरान उसके दोस्त को भी चोटें आई थी. रिपोर्ट के आधार पर दबिश देकर तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. यह आरोपी हिंगोनिया निवासी राकेश उर्फ शूटर, दिनेश नागर और लव को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में मारपीट की बात को कबूला है. महावीर नगर थाना एसआई सतवीर सिंह ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. इनके मामले महावीर नगर थाना और अनत पुरा थाना में दर्ज हैं. इन मामलों को लेकर इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details