कोटा. शहर पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है. इसके तहत कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 3 अवैध ट्रकों को जब्त किया है. जिन पर नंबर भी नहीं लिखे थे. साथ ही इनके जरिए अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा था. यह बजरी बनास से लाई गई थी और कोटा शहर के अलग-अलग इलाके में सप्लाई होनी थी. जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बड़गांव के नजदीक से रेत के ट्रक निकल रहे हैं. ऐसा में भी खुद बूंदी रोड की तरफ पहुंचे और उन्होंने ट्रकों को रुकवाया, जिन पर नंबर नहीं थे.
ऐसे में दो बड़े और एक छोटे ट्रक को रोका गया और इनके ऊपर त्रिपाल से ढके हुए थे. ऐसे में उनको हटाकर देखा गया, तो वह में बजरी होना पाया गया. इन वाहन चालकों के बाद बिजली संबंध में कोई रवन्ना और रॉयल्टी नहीं था. ऐसे में खनिज विभाग को सूचना दी गई और खनिज विभाग की फोरमैन प्रियंका सोनी ने लिखित रिपोर्ट कुन्हाड़ी थाने को दी है. इसके बाद ही इन तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. साथ ही अवैध बजरी का परिवहन करने वाले नफीस अहमद, लादूराम और कालूराम को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी बूंदी जिले के निवासी हैं.