कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके की थेकड़ा स्थित सुखधाम कॉलोनी में एक सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया और इसमें 10 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है. चोरों ने घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और उसके बाद पूरी चोरी को आराम से एक से डेढ़ घंटे तक अंजाम दिया है. चोर नकदी सोने-चांदी के जेवरात के साथ-साथ मकान मालिक की भी एक महंगी दोपहिया वाहन को भी पोर्च से ले गए हैं.
यह भी पढ़ें-रूपनगढ़ ट्रैक्टर किसान सभा: सचिन पायलट को मंच पर नहीं मिली जगह
इसको पहले चोरों ने स्टार्ट नहीं किया, वे उसे पैदल ही गुड़काते हुए घर से दूर ले गए और उसके बाद उसे स्टार्ट कर ले गए हैं. इसमें से ही कुछ हिस्सा सीसीटीवी में भी चोरों का कैद हुआ है. पीड़ित मकान मालिक इमरोज खान ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उसके घर से 2 से 3 किलो चांदी, 15 तोला सोना और दो लाख रुपए नगद चोरी होने की जानकारी दी है. पुलिस ने उसकी रिपोर्ट के अनुसार ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सूने मकान से 10 लाख से ज्यादा की चोरी डीवीआर तोड़कर अपने साथ ले गए
चोर घर में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर ही प्रवेश कर गए हैं. इसके बाद चोरों ने अंदर के भी ताले तोड़ दिया. साथ ही घर में तसल्ली से सामानों की तलाशी ली है. पूरे घर को चोरों ने बिखेर दिया है. इसके साथ ही चोरों ने प्रवेश करते ही लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. साथ ही उसके डीवीआर को भी अपने साथ ले गए हैं, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके.
चोरों के जाने के बाद ही मालिक पहुंचा घर पर
मकान मालिक इमरोज खान बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करता है. वह अपने परिवार के साथ 11 फरवरी को ही अजमेर गया था. शाम को वह घर से निकले थे इसके बाद 12 फरवरी को रात करीब 3:00 बजे पहुंचे. तब पूरा घर उन्हें तहस-नहस की स्थिति में मिला था, जिसको देखने के बाद वह सन्न रह गए. जब उन्होंने आस पड़ोस के कुछ सीसीटीवी कैमरे देखे हैं, जिनमें 1 कैमरे में ही हल्का सा चोर नजर आ रहा है. चोरी करके रात में करीब 1:30 बजे निकले हैं, ऐसे में साफ है कि चोरों के जाने के तुरंत बाद ही मकान मालिक भी घर पर पहुंचा है.