कोटा. जिला कलेक्ट्रेट स्थित टैगोर हॉल में कोरोना वायरस को लेकर मीटिंग बुधवार को आयोजित हुई. जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी और होटल हॉस्टल और कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
कोटा कलेक्टर ने कोरोना को लेकर की मीटिंग कलेक्टर ने सभी होटल संचालकों को पाबंद किया है कि उनके आने वाले हर विदेशी नागरिक की सूचना तत्काल चिकित्सा विभाग को दें. विभाग की टीम रोगियों की स्क्रीनिंग करेगी. मरीज के लक्षण पाए जाने पर अगली कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर भी खासी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढे़ं-कोरोना वायरस : देश में 29 मामले सामने आए, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की होगी जांच
कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने होटल प्रतिनिधियों के कहा, कि प्रत्येक विदेशी नागरिक के ठहराव के समय स्वागत कक्ष में सेनीटाइजर अवश्य रखें. होटल कर्मी भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत करें, हाथ नहीं मिलाए. सभी कर्मी दस्तानें पहन कर ही रहें. विदेश यात्रा से आने वाले पर्यटक और विदेशी नागरिक की जांच चिकित्सा दल से करवाएं.
कलेक्टर ने कहा कि संक्रमित देशों से आने वाले नागरिकों को विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि रैपिड रिस्पांस टीम गठित कर दी गई है, जो कि संदिग्ध मरीज के आने के बाद उसकी जांच करने के लिए जाएगी. इस बैठक में होटल मालिक, हॉस्टल संचालक, कोचिंग संस्थान से जुड़े लोग, मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, शिक्षा विभाग सहित अन्य सभी विभागों के लोग मौजूद रहे।
चीनी रिसर्चर को भेजा जोधपुर
प्रशासन को सूचना मिली कि बुधवार को एक चीनी महिला कोटा आई हुई है और बूंदी रोड स्थित एक होटल में रुकी हुई है. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में महिला की स्क्रीनिंग की गई. हालांकि, वह नॉर्मल पाए जाने पर भी उससे प्रशासन संतुष्ट नहीं हुआ. ऐसे में महिला को वापस जोधपुर भेज दिया गया. यह महिला कोटा में रिसर्च के लिए आई हुई थी और बीते कई दिनों से जोधपुर में ठहरी हुई थी.
यह भी पढे़ं-इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की सलाह
खांसी जुखाम होने पर नहीं जाए क्लॉसेज
इस बैठक में कोचिंग संस्थानों से जुड़े लोग भी बुलाए गए थे, जिसमें कलेक्टर ने साफ तौर पर हिदायत दी है कि बच्चे जिनको सर्दी जुकाम की शिकायत हो रही है. वह मास्क लगाकर ही क्लासेज में जाएं. ज्यादा खांसी जुखाम होने की स्थिति में वह क्लास में नहीं जाए, यह ही ठीक रहेगा.