राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: सांप के काटने से 10 माह के बच्ची की हुई मौत - child death due to bite in Kota

कोटा जिले के दीगोद तहसील में बुधवार को एक सांप के काटने से 10 माह की बच्ची की मौत हो गई. सांप के बाहर नहीं निकलने पर लोगों ने स्नेक कैचर को सूचना दी. स्नेक कैचर ने बड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया. सांप कोरबा प्रजाति का है, जिसकी लंबाई करीब 4 फीट थी.

सांप के काटने से मौत, कोटा न्यूज, child death due to bite in Kota, Death by snake bite
सर्पदंश से बच्ची की मौत

By

Published : Oct 29, 2020, 2:22 AM IST

कोटा.सर्पदंश की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. जिनमें कई बार समय पर उपचार और एंटी वेनम देने से लोगों की जान बच जाती है, लेकिन कई बार लोग मौत का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कोटा जिले के दीगोद कस्बे से सामने आया है. जहां सांप के काटने से एक मासूम की मौत हो गई.

सर्पदंश से बच्ची की मौत

जानकारी के अनुसार जिले के दीगोद कस्बे में बुधवार को कोबरा प्रजाति के एक सांप ने 10 माह की बच्ची को डस लिया. हादसे के वक्त बच्ची घर के भीतर ही खेल रही थी. सांप ने घर में 10 माह की बच्ची को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद बच्ची की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया.

ये पढ़ें:वन अभ्यारण्यों में घरेलू श्वानों की बढ़ रही तादाद, वन्यजीवों पर मंडरा रहा बीमारियों का खतरा

दीगोद निवासी बाबूलाल के मकान में उनकी 10 माह की पोती सिद्धि खेल रही थी. इस दौरान एक कोबरा प्रजाति का सांप घर में घुस आया और उसको काट लिया. जिसके बाद सांप घर के किसी कोने में जाकर छुप गया. घटना की जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं स्नेक कैचर पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंच कर स्नैक कैचर ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को रेस्क्यू किया.

स्नेक कैचर व पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा ने बताया कि यह सांप कोबरा प्रजाति का है, जो बड़ा जहरीला होता है. बच्ची के खेलते वक्त सांप ने काट लिया जिसकी मौत हो गई. सांप को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया है. जिसे मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details