कोटा.कोटा यूनिवर्सिटी में मांग को लेकर शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को कुलपति सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए. कुलपति सचिवालय के भीतर बोम सदस्यों की मीटिंग चलती रही और बाहर शिक्षकों अपनी मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठे रहे. इस दौरान शिक्षकों ने बोम सदस्यों से बैठक में मुद्दे को उठाने की गुहार लगाई.
शिक्षकों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में कई वर्षों से पदोन्नति का मामला अधर झूल में है और लगातार मांग पत्र देने के बावजूद भी उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा. इसको लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. देश के कई विश्वविद्यालयों में पदोन्नति का लाभ शिक्षकों को मिल चुका है, लेकिन कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई विचार नहीं किया जा रहा.