कोटा. थर्मल पावर प्लांट में शनिवार को ठेकेदार के सुपरवाइजर पर भालू ने हमला कर दिया है. इस बीच सुपरवाइजर ने जान बचाने के लिए भालू से संघर्ष किया, जसमें वह घायल हो गया. बाद में भालू जंगल की ओर निकल गया. इसके बाद घायल सुपरवाइजर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
बताया जा रहा है कि प्लांट में निरीक्षण करने जा रहे ठेकेदार के सुपरवाइजर दशरथ सिंह पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जंहा दोनों के बीच एक मिनट तक संघर्ष चलता रहा. इस पर भालू वहां से भाग कर जंगल की ओर चला गया. बाद में सुपरवाइजर दशरत सिंह जैसे-तैसे थर्मल के गेट पर आए. वहां तैनात सीआरपीएफ के जवानों को घटना की जानकारी दी, तो उन्हें कुन्हाड़ी स्तिथ डिस्पेंसरी में घायल सुपरवाइजर का इलाज करवाया.