कोटा. जिले में मंगलवार को गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने यूजीसी के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया है. इस दौरान कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए. साथ ही छात्रों ने अपनी मांग को मनवाने के लिए कुछ देर के लिए कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने धरना दिया. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बाद में कोटा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को यूजीसी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस दौरान यूजीसी से फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और पीजी के प्रीवियस छात्रों की तरह यूजी और पीजी फाइनल ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षाओं के लिए प्रमोट किए जाने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि यूजीसी ने यूजी और पीजी कक्षाओं के फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाने की जो बात कही है, उस निर्णय को वापस लिया जाए. छात्रों ने यूजीसी के खिलाफ कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए.