राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में UGC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कोटा में गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने यूजीसी के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया है. इस दौरान कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने टायर जलाया है. साथ ही छात्रों ने कोटा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को यूजीसी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

Kota news, protest against UGC, Government Arts College
गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने यूजीसी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 14, 2020, 5:10 PM IST

कोटा. जिले में मंगलवार को गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने यूजीसी के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया है. इस दौरान कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए. साथ ही छात्रों ने अपनी मांग को मनवाने के लिए कुछ देर के लिए कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने धरना दिया. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बाद में कोटा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को यूजीसी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने यूजीसी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस दौरान यूजीसी से फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और पीजी के प्रीवियस छात्रों की तरह यूजी और पीजी फाइनल ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षाओं के लिए प्रमोट किए जाने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि यूजीसी ने यूजी और पीजी कक्षाओं के फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाने की जो बात कही है, उस निर्णय को वापस लिया जाए. छात्रों ने यूजीसी के खिलाफ कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए.

यह भी पढ़ें-पांच सितारा होटल में कैद सरकार और बगावत पर कांग्रेस के तीनों संगठन

साथ ही छात्रों ने अपनी मांग को मनवाने के लिए कुछ देर के लिए कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने धरना दिया. छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कोटा गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पवन मीणा ने किया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के छात्र नेता और छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बाद में कोटा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को यूजीसी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. छात्रों ने कहा कि यूजीसी तानाशाही रवैया अपना रही है. अभी सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. ऐसे में परीक्षाएं करवाना सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details