राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेईई एडवांस्ड के स्टूडेंट्स बोले, हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़, कंप्यूटर की खराबी से IIT सीट को खतरा - ETV Bharat Rajasthan news

जेईई एडवांस 2022 परीक्षा का आयोजन रविवार को किया जा रहा है. पहली पारी में आयोजित हुई परीक्षा में छात्रों ने तकनीकी खामी की शिकायत की है. छात्रों के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा में स्क्रीन सक्रॉल करने और जूम-इन, जूम-आउट करने में भी दिक्कत आई. इससे छात्रों का समय खराब हुआ. इसको लेकर रानपुर के शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.

Jee Advanced 2022
जेईई एडवांस 2022

By

Published : Aug 28, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 10:00 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2022 रविवार को आयोजित की जा रही है. पहली पारी का पेपर सुबह (Technical issues during Jee Advanced 2022) 9 से 12 बजे तक आयोजित हुआ. इसमें विद्यार्थियों ने परीक्षा के दौरान तकनीकी खराबी की शिकायत की है. जिससे छात्रों का समय खराब हुआ है. वहीं इसको लेकर रानपुर के शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल परिजनों की ओर से हंगामा किया गया. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.

छात्रों ने शिकायत की है कि कंप्यूटर सिस्टम में स्क्रॉलिंग की समस्या आई है. स्टूडेंट्स को प्रश्न (Jee Advanced 2022) जूम-इन, जूम-आउट में भी परेशानी हुई. जिससे स्टूडेंट का समय भी खराब हुआ. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 3 घंटे की अवधि का पहली पारी का पेपर कुल 180 अंकों का हुआ. फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में पेपर में कुल 54 क्वेश्चन पूछे हैं, यानी प्रत्येक विषय से 18 प्रश्न पूछे गए. सुबह की पारी के पेपर में सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस के आधार पर पूछे गए थे.

कोटा में जेईई एडवांस्ड में तकनीकी खराबी से छात्र परेशान

पढ़ें. जेईई एडवांस्ड कैसे पूरी तरह से अलग है जेईई मेन से, सफलता के लिए क्या है जरूरी, यहां जानिए

आईआईटी संस्थानों की बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री सीटों पर प्रवेश के लिए रविवार को जेईई एडवांस्ड (First Paper for JEE Advanced 2022) का आयोजन कोटा के 5 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. इसके साथ ही देशभर के 217 शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस बार इस परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे) कर रही है. पहली सुबह 9 से 12 व दूसरी 2:30 से 5:30 से के बीच हो रही है. एक पेपर देने वाले विद्यार्थी परीक्षा परिणाम के पात्र भी नहीं होंगे.

रानपुर के एग्जाम सेंटर पर हुआ हंगामा:जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में कोटा के रानपुर स्थित शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में हंगामा (Ruckus at jee Advanced Exam center) भी हुआ है. परीक्षा देकर बाहर आए बच्चों ने कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खामी की समस्या बताई. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रश्न हल करने में असुविधा हुई है. इसके चलते उनका काफी समय इसमें बर्बाद हो गया. जिसपर पैरेंट्स ने केंद्र पर ही हंगामा शुरू कर दिया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर बुलाई गई. पुलिस की ओर से समझाइश के प्रयास जारी हैं.

पढ़ें. JEE MAIN 2022 के रिजल्ट में गड़बड़झाला, कई विद्यार्थियों को दो AIR हुई जारी...इतिहास में पहली बार ऐसी गड़बड़ी

कई प्रश्न छूटे:जेईई एडवांस्ड के स्टूडेंट्स का कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है और उनका पेपर भी इसके चलते बिगड़ गया है. विद्यार्थियों का कहना है कि उनके काफी सारे प्रश्न इसमें छूट गए. एक प्रश्न को पढ़ने के लिए करीब 10 से 15 बार स्क्रॉल करना पड़ रहा था. एग्जाम देकर आई एक छात्रा अवनी का कहना है कि वह पूरे प्रश्न ही नहीं पढ़ पा रही थी, क्योंकि स्क्रीन जूम इन था. जिन्हें सॉल्व करने में भी समय लग रहा था. परीक्षा के बाद काफी पश्न छूट गए.

परिजनों ने परीक्षा केंद्र पर किया हंगामा

सेंटर के बाहर रोने लग गए कई विद्यार्थी:परीक्षा देकर बाहर निकले कई विद्यार्थी सेंटर के बाहर ही रोने लग गए. पहली पारी के बाद ही परीक्षा में हुए गड़बड़ी से पेरेंट्स काफी नाराज दिखे और उन्होंने केंद्र पर ही हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाया गया. शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में गड़बड़ी को लेकर निदेशक नरेश गुप्ता का कहना है कि यह गड़बड़ी पूरे देश भर में हुई है. यहां तक कि उन्होंने पेरेंट्स को समझाते हुए कह दिया कि आईआईटी के एग्जाम में इस तरह के ही फॉन्ट्स आते हैं.

दूसरी पारी में भी वही दिक्कत :दूसरी पारी के विद्यार्थियों के साथ भी वही गड़बड़ी सामने आई. कई पेरेंट्स सेंटर के बाहर नाराज भी हुए और उन्होंने इस संबंध में एक सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट किए हैं. वह सेंटर पर मौजूद आईआईटी के प्रतिनिधियों से मिलना चाह रहे थे. लेकिन आईआईटी के प्रतिनिधियों ने पुलिस के जरिए किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी. इसके चलते काफी देर तक बाहर ही हंगामा किया गया. हालांकि बाद में उन्हें अंदर आने दिया गया, लेकिन इसके बावजूद कोई संतुष्ट जवाब पेरेंट्स को नहीं मिला.

बच्चों के भविष्य के साथ हुआ है खिलवाड़ :बिहार से एग्जाम दिलाने आए एक पेरेंट्स का कहना है कि उनका बच्चा साल 2019 से तैयारी कर रहा है. यह उसका दूसरा अटेम्प्ट है. ऐसे में अगर इस तरह से कंप्यूटर में गड़बड़ी के चलते उसको आईआईटी की सीट नहीं मिलती है, तो यह उसकी लाइफ के साथ बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने 16 अगस्त को आईआईटी बॉम्बे को मेल किया था.

Last Updated : Aug 29, 2022, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details