राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामला: संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी भाजपा, कटारिया ने भी दिया समर्थन - प्रहलाद गुंजल

कोटा में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में शहर जिला भाजपा की ओर से सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया और धारा 302 में मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इस दौरान पूर्व गृहमंत्री कटारिया सहित कई भाजपा पदाधिकारी और नेता मौजूद थे.

death of a young man in police custody, कोटा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत , भाजपा का धरना,

By

Published : Sep 5, 2019, 5:51 PM IST

कोटा. पुलिस हिरासत में हनुमान महावर की मौत और दलितों पर अत्याचार के विरोध में पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला कोटा ने सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया. धरने में विधायक प्रहलाद गुंजल, हीरालाल नागर, विधायक मदन दिलावर, महापौर, जिला अध्यक्ष और भाजपा के कई पदाधिकारी व महिलाएं-पुरुष मौजूद रहे.

संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी भाजपा

भाजपा के विशाल धरना प्रदर्शन पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने सम्बोधन में कहा कि कानून व्यवस्था में विश्वास रखने वाले व्यक्ति का इस कानून व्यवस्था से भरोसा टूट गया. राजस्थान में अराजकता फेल गई है. राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. राजस्थान का प्रशासन निरंकुश ओर बेलगाम होता जा रहा है.

पढ़ें:अफवाहः जुलूस में शामिल भीड़ ने बच्चा चोर समझ तीन युवकों को पीटा

पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद बताया कि जब तक इसको न्याय नहीं मिलता हम संघर्ष करते रहेंगे. जब तक 302 का मुकदमा दर्ज नहीं होता तब तक यह धरना चलता रहेगा. भाजपा पूर्व गृह मंत्री के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियो ने सम्भागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details