कोटा. पुलिस हिरासत में हनुमान महावर की मौत और दलितों पर अत्याचार के विरोध में पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला कोटा ने सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया. धरने में विधायक प्रहलाद गुंजल, हीरालाल नागर, विधायक मदन दिलावर, महापौर, जिला अध्यक्ष और भाजपा के कई पदाधिकारी व महिलाएं-पुरुष मौजूद रहे.
भाजपा के विशाल धरना प्रदर्शन पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने सम्बोधन में कहा कि कानून व्यवस्था में विश्वास रखने वाले व्यक्ति का इस कानून व्यवस्था से भरोसा टूट गया. राजस्थान में अराजकता फेल गई है. राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. राजस्थान का प्रशासन निरंकुश ओर बेलगाम होता जा रहा है.