कोटा.जिले में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर दिल्ली से लेकर जयपुर तक कशमकश जारी है. इसी को लेकर लोकसभा स्पीकर और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने मंगलवार को एक बैठक आयोजित की. बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनके मंत्रालय के सचिव प्रदीप अरोड़ा और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
स्पीकर ओम बिरला ने कोटा एयरपोर्ट के लिए ली बैठक बैठक में सैद्धांतिक सहमति बनी है कि कोटा में शंभूपुरा इलाके में जो जगह चयनित की गई थी, वहां पर ही ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेगा. राज्य सरकार से इस भूमि के संबंध में पत्र व्यवहार दोबारा किया जाएगा ताकि उस जमीन को अधिग्रहित किया जा सके. साथ ही बैठक में तय किया गया है कि इस भूमि के लिए राज्य सरकार को स्मरण पत्र भेजा जाएगा और एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी. जमीन मिलने के 2 से 3 साल में ही एयरपोर्ट को तैयार कर दिया जाए.
पढ़ें-कृषि बिलों के खिलाफ कांग्रेस देशभर में 24 सितंबर से 10 अक्टूबर तक करेगी विरोध प्रदर्शन
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आश्वस्त किया है कि हवाई सेवाएं कोटा में शुरू होने के बाद विकास के कार्य तेजी से बढ़ेंगे. लोगों को आने-जाने के लिए और अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी. इससे कोचिंग सेक्टर भी अछूता नहीं रहेगा. वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बैठक में कोटा के एयरपोर्ट पर काफी लंबी चर्चा की गई है. कोटा में प्रस्तावित एयरपोर्ट को जल्दी आगे बढ़ाने पर बात की गई है.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस प्रस्ताव पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार से भी लंबी बातचीत हो रही है. साथ ही पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे को लेकर हम प्रयासरत हैं.
बता दें कि कोटा में एयरपोर्ट की मांग लंबे समय से की जा रही है. इसको लेकर कई बार आंदोलन भी कोटा में व्यापारियों, कोचिंग संस्थान संचालकों और स्थानीय लोगों ने किया है. हालांकि अभी भी कोटा में हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है क्योंकि एयरपोर्ट काफी छोटा है।.ऐसे में बीते दिनों ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से शंभूपुरा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए जगह तय की गई थी. इसी प्लान को आगे बढ़ाने के लिए मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने चेंबर में बैठक आयोजित की थी.