कोटा.शहर में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए लोग भारी संख्य में सेंटर पर जमा हो रहे हैं. शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन के लिए निजी संस्थाएं और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर शिवपुरा स्थित भीतरिया कुंड में वैक्सीनेशन के लिए कैंप आयोजित किया गया जहां, पर सोशल मीडिया पर पहले 18 से ऊपर वालों के लिए वैक्सीन लगाने की सूचनाएं दी जा रही थी,
कोटा : वैक्सीनेशन कैंप में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - कोटा में वीकेंड कर्फ्यू
कोटा के शिवपुरा स्थित भीतरिया कुंड में निजी संस्थान की ओर से मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया. जहां पर 18 वर्ष से ऊपर वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इंतजामों के अभाव और अव्यवस्थाओं के कारण कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ीं.
जिस पर कोटा में वीकेंड कर्फ्यू होने के बावजूद लोगों की भीड़ भीतरिया कुंड में जमा हो गई, जहां पर वैक्सीनेशन करने के लिए लोग सामाजिक दुरी की धज्जियां उड़ा दीए, वहीं, लोग इस दौरान लापरवाही करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं किए बल्कि लोग एक दूसरे से सटकर पहले नंबर के लिए एक दूसरे को धक्के देते नजर आए.
यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने लोगों से की लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की अपील, केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
बता दें कि, मौके पर इंतजामों के अभाव और अव्यवस्थाओं ने कोविड-19 का खतरा और बढ़ा दिया. इसी प्रकार से आर ए सी कैंप में भी वैक्सीनेशन लगाई जा रही है जहां, पर लंबी कतारें लगी हुई थी, हालांकि आरएसी कंपाउंड होने से यहां पर लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही थी.