कोटा. जिले में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पहली बार आरोपी को सजा सुनाई गई है. यह सजा जिला और सेशन न्यायालय ने धोखाधड़ी के मामले में सुनाई है. आरोपी अजमेर जेल में बंद है. ऐसे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही आरोपी को 5 साल की सजा दी गई है. इस मामले में आरोपी अनूप पाडिया पहले से ही बहुचर्चित रुद्राक्ष हत्याकांड के मामले में सजा भुगत रहा है.
जानकारी के अनुसार बजाजखाना निवासी नारायणलाल शर्मा ने 16 मई 2007 को भीमगंजमंडी थाने में शिकायत दी थी कि अनूप पाडिया ने मोबाइल कंपनी का टावर लगवाने और लोन दिलवाने के नाम पर उससे साढ़े तीन लाख ले लिए. इसके एवज में चार लाख 27 हजार के तीन बैंकों के चेक दे दिए, तीनो चेक डिसऑनर हो गए. पुलिस ने आरोपी को 8 जून 2007 को गिरफ्तार कर चालान पेश किया था. न्यायालय किराया अधिकरण ने धोखाधड़ी में 5 साल और अन्य धाराओं में 7-7 साल की सजा सुनाई थी.