कोटा.शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में सरेआम एक हिस्ट्रीशीटर और शराब कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर और शराब कारोबारी ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. फायरिंग में युवक के दाएं कंधे के नीचे गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया है, जहां पर आगे की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मामले के अनुसार, शराब कारोबारी और हिस्ट्रीशीटर जीतू गिरी गोस्वामी उर्फ जीतू टेंशन का पहले से ही विवाद शराब को लेकर लोगों से चल रहा था. बुधवार सुबह करीब 10 बजे घर के नजदीक गोबरिया बावड़ी पर वह कार से नीचे उतरा ही था कि अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उस पर गोलियां चला दी. यह गोली जीतू टेंशन के बाएं कंधे के नीचे लगी. इसके बाद सनसनी फैल गई. उसका घर भी नजदीक ही था. ऐसे में रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद ही घायल अवस्था में जीतू टेंशन को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया. उसके परिजनों का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि हमलावर दो थे या तीन, लेकिन वह बाइक पर सवार होकर आए थे. साथ ही, उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था. घटना के बाद से ही अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हैं. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है. इनके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरा चेक किए जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान तुरंत हो सके.
पढ़ें:खाकी को दागदार करने वाले कांस्टेबल के खिलाफ महज 13 घंटे में पेश किया चालान, सेवा से भी बर्खास्त