कोटा. शहर के कैथूनीपोल थाना पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में एक रिटायर फौजी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि रिटायर फौजी, महिला को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. वहीं, महिला ने पिछले महीने ही आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था.
जानकारी के अनुसार महिला ने कैथूनीपोल थाना पुलिस को अक्टूबर 2019 में शिकायत दी थी कि एक रिटायर फौजी गोपाल लाल मीणा से 2 साल पहले उसकी जान पहचान हुई थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने डरा धमका कर उसे एक होटल में ले गया. जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया और वह लंबे समय से उसका देह शोषण कर रहा था.