राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE मेन मार्च 2021 का परिणाम जारी, राजस्थान और तेलंगाना अव्वल, 3-3 विद्यार्थियों को मिले 100 परसेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार देर रात जेईईमेन मार्च 2021 का परिणाम जारी कर दिया. इसमें राजस्थान और तेलंगाना दोनों बराबरी पर रहे हैं. दोनों राज्यों का परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रहा है. यहां के तीन-तीन विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. जेईईमेन मार्च के परिणामों के अनुसार देश भर में 13 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं.

JEE Main result, राजस्थान न्यूज़
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया जेईई मेन मार्च 2021 का परिणाम

By

Published : Mar 25, 2021, 1:49 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 2:50 AM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार देर रात जेईईमेन मार्च 2021 का परिणाम जारी कर दिया. इसमें 619000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पूरे देश भर के परिणामों का आंकलन किया जाए तो राजस्थान और तेलंगाना दोनों बराबरी पर रहे हैं. दोनों राज्यों का परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रहा है. यहां के तीन-तीन विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं.

पढ़ें:कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर CM गहलोत ने जताई चिंता, आमजन को लापरवाही नहीं बरतने की दी हिदायत

राजस्थान में 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले 3 विद्यार्थियों में स्टेट टॉपर मृदुल अग्रवाल हैं, जो कि जयपुर के रहने वाले हैं. इसके अलावा जैनिथ मल्होत्रा कोटा से कोचिंग कर रहे थे, ये श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं. वहीं रोहित कुमार ने भी 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है. इससे पहले फरवरी परिणामों में राजस्थान राज्य से 2 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया था.

पढ़ें:टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए 500 करोड़ की घोषणा पर टूरिज्म संगठनों में खुशी, राज्य सरकार का जताया आभार

एक्सपर्ट का मानना है कि जेईई मेन मार्च अटेम्प्ट की परीक्षा का परिणाम प्रतीकात्मक है. अप्रैल और मई में स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट को सुधारने के दो और अवसर मिलेंगे. वहीं, मई अटेम्प्ट की परीक्षा के बाद जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा. उसके आधार पर ऑल इंडिया रैंक एआईआर घोषित होगी.

दोगुने से भी अधिक हुए 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
जेईईमेन मार्च के परिणामों के अनुसार देश भर में 13 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. देव शर्मा ने बताया कि मार्च अटेम्प्ट में 100 परसेंटाईल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या फरवरी अटेम्प्ट के मुकाबले दोगुने से भी अधिक हो गई है. बता दें कि फरवरी में महज 6 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया था. राजस्थान के अतिरिक्त महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, बिहार, तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल के विद्यार्थियों ने भी 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए. दिल्ली नेशनल कैपिटल टेरिटरी से 2 विद्यार्थियों सिद्धार्थ कालरा व काव्या चोपड़ा ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए. काव्या चोपड़ा कोटा में रहकर ही कोचिंग कर रही थी. इसी तरह राजस्थान राज्य से फीमेलन केटेगरी में तमन्ना ने प्रथम-स्थान प्राप्त किया. हालांकि तमन्ना को 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त नहीं हुए, उन्हें 99.9871 परसेंटाइल प्राप्त हुआ.

Last Updated : Mar 25, 2021, 2:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details