कोटा.देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई सेशन की फाइनल आंसर की (Final Answer Key) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जारी कर दी है. इसके साथ ही कुछ ही देर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी रिजल्ट भी जारी कर सकती है. जिसमें जून और जुलाई दोनों सेशन को मिलाकर ऑल इंडिया रैंक शामिल होगी.
दरअसल, आज 7 अगस्त से ही जेईई एडवांस के लिए फॉर्म फिलिंग शुरू होनी थी, लेकिन रिजल्ट में देरी के चलते यह शुरू नहीं हो पाए हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई फाइनल उत्तर तालिका के अनुसार 25 से 29 जुलाई के बीच आयोजित की गई बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई मेन जुलाई सेशन की परीक्षा से कुल 6 प्रश्न ड्रॉप किए गए (Online registration of JEE Advanced). वहीं 4 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प ठीक पाए गए.
पढ़ें-NTA ने की JEE MAIN 2022 के रिजल्ट में लेटलतीफी, शुरू नहीं हो पाएंगे ADVANCED के रजिस्ट्रेशन
देव शर्मा ने बताया कि ड्रॉप किए गए सभी 6 प्रश्न मैथमेटिक्स विषय के हैं. केमिस्ट्री से 3 और मैथमेटिक्स के 1 प्रश्न में एक से अधिक उत्तर ठीक पाए गए हैं. फिजिक्स का कोई प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया और किसी भी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प ठीक नहीं पाए गए हैं. देव शर्मा ने बताया कि इन आंकड़ों में 30 जुलाई को आयोजित किए गए एक्स्ट्रा प्रश्न पत्र के आंकड़े शामिल नहीं हैं.
जून में ड्रॉप किए गए थे केवल 4 प्रश्न:देव शर्मा ने बताया कि त्रुटियों के आधार पर तुलना की जाए तो जून सेशन के प्रश्न पत्रों की गुणवत्ता जुलाई से बेहतर रही. जून व जुलाई दोनों ही सेशन में फिजिक्स विषय से कोई प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया. साथ ही किसी भी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प भी ठीक नहीं पाए गए.
जुलाई सेशन के प्रश्न पत्र
- 25 से 29 जुलाई के बीच 10 शिफ्ट
- 6 प्रश्न ड्रॉप किए गए
- 4 सवालों में एक से अधिक विकल्प ठीक
- 10 प्रश्नों में पाई गई है गलतियां
जून सेशन का हाल
- 24 से 29 जून के बीच 12 शिफ्ट में एक्जाम
- 4 सवाल किए ड्रॉप
- एक से अधिक विकल्प ठीक होने वाला कोई प्रश्न नहीं था
- केवल 4 प्रश्नों में मिली गड़बड़ी