कोटा. शहर में दशहरा मैदान के अलावा कई इलाकों में रावण दहन का आयोजन किया जाता रहा है. वहीं आरकेपुरम में स्थानीय निवासी करीब18 सालों से खुद रावण बनाते आ रहे हैं. इस बार रावण की लंबाई करीब 60 फीट की होगी और रावण ओर उसके परिवार की ड्रेस रंग बदलती हुई नजर आएगी.
इसके साथ ही रावण की ओर भी कई तरह की खासियतें नजर आएगी. यह रावण आंखे झपकेगा, हाथ हिलाएगा और कई तरह के करतब करता नजर आएगा. लेकिन सबसे ज्यादा इस रावण की खासियत यह है कि यह है कि इसे कोई विशिष्ट कारीगर नहीं बल्कि वहां के स्थानीय लोग ही मिलकर बनाते है.
भागिरथी जन सेवा संस्थान के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब18 सालो से रावण और उनका परिवार बनाते आए है. सबसे पहले 20 फीट का रावण बनाया गया था जो कि अब 60 फीट तक पहुंच चुका है. उन्होंने बताया कि इस बार रावण की विशेषता यह है कि इसमें मल्टी लाइट के प्रयोग से इसको विभिन्न पोशाकों में देखा जा सकेगा.