कोटा. प्रदेश के मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग बोर्ड (Rajasthan State Medical Dental Counseling Board) ने स्टेट कोटे की काउंसलिंग में भाग लेने से छूटे विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए एक और मौका दिया है. इसके लिए 18 से 21 जनवरी के बीच स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसका नोटिफिकेशन भी राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने जारी कर दिया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आवेदन फीस जमा कराने के लिए 21 जनवरी शाम 4:00 बजे तक का समय स्टूडेंट्स को दिया गया है. इसके बाद में आवेदक को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 24 जनवरी को की जानी निश्चित की गई है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पात्र विद्यार्थियों की प्रोविजनल सूची 26 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी. हालांकि, मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड (Rajasthan State Medical Dental Counseling Board) ने काउंसलिंग राउंड 1 का शेड्यूल जारी कर दिया है. राउंड 2 के शेड्यूल के लिए अभी इंतजार करना होगा.
राउंड-1 के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 26 से 28 जनवरी तक होगी. विद्यार्थियों की लोक की गई चॉइस फिलिंग का प्रिंट 29 जनवरी से लिया जा सकेगा. 29 जनवरी देर रात्रि 11:55 पर चॉइस फिलिंग ऑटो लॉक हो जाएगी. इसके बाद पहले राउंड की सीट एलॉटमेंट का परिणाम 1 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा. सीट आवंटन का परिणाम जारी होने के बाद 3 से 7 फरवरी के बीच सीट एलॉटमेंट का प्रिंट भी लिया जा सकेगा. जॉइनिंग और रिपोर्टिंग के लिए भी यह समय ही तय किया गया है.