राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

medical counseling committee: मेडिकल काउंसलिंग में आमूलचूल बदलाव, ट्रांसफर ऑफ नॉन रिपोर्टिंग, नॉन जॉइनिंग सीट स्टेटस की प्रक्रिया खत्म... 4 राउंड में होगी काउंसलिंग - MCC issued notification

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (medical counseling committee) के आदेश के बाद ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग का आयोजन अब 2 की जगह 4 राउंड्स में किया जाएगा. ऑल इंडिया कोटा राउंड-2 के बाद नॉट-रिपोर्टेड, नॉन-जॉइनिंग के स्टेट्स को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. ऑल इंडिया काउंसलिंग के राउंड 1 और 2 के आयोजन के बाद माप अप राउंड और ऑल इंडिया स्ट्रै वैकेंसी राउंड का भी आयोजन किया जाएगा.

medical counseling committee
मेडिकल काउंसलिंग में आमूलचूल बदलाव

By

Published : Dec 18, 2021, 11:11 PM IST

कोटा.सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (medical counseling committee) ने एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस व बीडीएस काउंसलिंग प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव किया है. ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग का आयोजन अब 2 की जगह 4 राउंड्स में किया जाएगा.

ऑल इंडिया कोटा राउंड-2 के बाद नॉट-रिपोर्टेड, नॉन-जॉइनिंग के स्टेट्स को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. ऑल इंडिया काउंसलिंग के राउंड 1 और 2 के आयोजन के बाद माप अप राउंड व ऑल इंडिया स्ट्रै वैकेंसी राउंड का भी आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में आज नोटिफिकेशन एमसीसी की (MCC issued notification) ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया.

पढ़ें.Historical clock of jaipur: यादों में न रह जाए 'यादगार' की ऐतिहासिक घड़ी, वर्षों से बंद पड़ी है जयपुर...न जाने कब बदलेगा 'वक्त'

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया के बदलाव को तर्कसंगत बताया है. इस बदलाव से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थीयों को ऑल इंडिया कोटा की सीटों पर प्रवेश का लाभ मिल पाएगा. देव शर्मा ने बताया कि पूर्व में आयोजित की जाने वाली प्रक्रिया 'ट्रांसफर ऑफ नॉन रिपोर्टिंग व नॉन जॉइनिंग सीट्स टू स्टेट्स' के कारण ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की सभी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों का उपयोग ऑल इंडिया स्तर पर नहीं हो पाता था.

जल्द शुरू होगी ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग

देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2021 में सफल घोषित किए 8 लाख 70 हजार विद्यार्थियों को बेसब्री से काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे है, ताकि वह अपनी रैंक के अनुसार मेडिकल या बीडीएस के कोर्सेज में एडमिशन ले सकें. ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग की प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार परिवर्तन कर दिया है. ऐसे में जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इसके लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से इनफॉरमेशन ब्रोशर और सीट मैट्रिक्स का भी इंतजार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details