कोटा.कोटा के शिवपुरा स्थित आरएसी बटालियन द्वितीय के कैंपस में कल देर रात एक गंभीर हादसा हुआ है. जिसमें आरएसी जवान के एके-47 (RAC jawan injured by his ak 47 bullets) से चली दो गोलियां उसे ही लग गई. उसे गंभीर अवस्था में झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि यह हादसा था या आत्महत्या की कोशिश, इस संबंध में जांच चल रही है.
कोटा: RAC जवान खुद की चली गोलियों से हुआ घायल, पुलिस आत्महत्या के ऐंगल से भी करेगी जांच - etv bharat rajasthan news
आरएसी जवान रावताराम को एके-47 बंदूक हैंडलिंग के दौरान अचानक गोली चलने से सिर, कान और हाथ पर चोट लगी है. जवान को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां ऑपरेशन के बाद उसे आईसीयू में रखा गया है (RAC jawan injured by his ak 47 bullets). पुलिस इस मामले को आत्महत्या के ऐंगल से भी जांच कर रही है.
रावताराम के सिर, कान और हाथ पर गोली से चोट लगी है. उसका ऑपरेशन भी निजी अस्पताल में हुआ जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती रखा गया है. बताया जा रहा है कि एके-47 बंदूक हैंडलिंग के दौरान अचानक गोलियां चली. एके-47 में 20 राउंड गोलियां थी, जबकि आरएसी अधिकारियों को एके-47 में दो खाली खोल और 18 राउंड गोलियां मिली हैं.
आंख को छूकर खोपड़ी में फंस गई थी गोली:आरएसी के डिप्टी कमांडेंट पवन कुमार जैन ने बताया कि 25 वर्षीय रावताराम 2018 बैच का जवान है. मूलतः वो बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना इलाके का निवासी है. यह हादसा दुर्घटना पूर्वक हुआ है या आत्महत्या का प्रयास है, इस संबंध में जांच चल रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया दुर्घटना ही लग रही है, क्योंकि रावताराम के बाएं हाथ पर भी गोली लगी है. इसके अलावा दूसरी गोली दाईं तरफ की आंख की तरफ से निकलते हुए कान को छूकर खोपड़ी में फंस गई है. ये भी कान के पीछे के हिस्से में ही थी.