राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ध्यान देंः अगर आप प्याज खाने के शौकिन हैं तो रेस्टोरेंट जाने से पहले ये खबर पढ़ लें...

देशभर में प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से अब लोगों की थाली से भी प्याज दूर होता जा रहा है. इतना ही नहीं लोग दुकानों तक पहुंच कर भी प्याज लेने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में रेस्टोरेंट और ढाबे भी प्याज से दूरी बना रहे हैं. इतना ही नहीं अगर आप प्याज खाने के इच्छुक हैं तो आपको रेस्टोरेंट को अलग से चार्ज देना होगा.

price hike, onion price, onions effecting business, pyaaz price, kota news, प्याज के दाम, प्याज के बढ़ती कीमत, कोटा न्यूज
http://10.10.50.75:6060///finalout2/rajasthan-nle/finalout/29-November-2019/5210673_kota.mp4

By

Published : Nov 29, 2019, 5:03 PM IST

कोटा. प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. अब खाने की थाली से प्याज दूर हो चुका है. शहर के कई रेस्टोरेंट ने प्याज के अलग से दाम वसूलना भी शुरू कर दिया है. ज्यादातर रेस्टोरेंट में जैन फूड की तर्ज पर खाना बनने लगा है. मेस चलाने वालों का भी कहना है, कि उन्होने भी सब्जी की ग्रेवी में प्याज डालना बंद कर दिया है. मावा, मूंगफली या दूध का इस्तेमाल कर ग्रेवी तैयार की जा रही है.

किचन से भी गायब हो रही प्याज

यह भी पढ़ें-स्पेशल स्टोरी: प्याज खाने के शौकीन लोगों को अब होटल में देना होगा EXTRA CHARGE

नया प्याज नहीं आता सब्जी में उपयोग...

मेस संचालकों के मुताबिक नया प्याज थोड़ा सस्ता जरूर है, लेकिन उसका उपयोग सब्जियों में नहीं हो पाता है. प्याज 50 रुपए किलो तक महंगा हो तो मैनेज कर भी सकते हैं, लेकिन अब ये भी संभव नहीं. मेस संचालकों ने स्टूडेंट्स को लंच,डिनर में सलाद के साथ प्याज देना बंद कर दिया है. अब मूली, टमाटर और खीरा ही उन्हें दिया जा रहा है.

पहले फ्री, अब सलाद के भी ले रहे पैसे...

ढाबा संचालकों की मानें तो प्याज के महंगा होने से काफी फर्क पड़ा है. जो भी सब्जियां बना रहे हैं, वो महंगी पड़ रही है. ग्राहक के मांगने पर पहले फ्री में प्याज दे देते थे, लेकिन अब पैसे ले रहे हैं. इससे ग्राहकी पर भी फर्क पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- हाय रे प्याज! कितना रुलाएगी...कितना सताएगी, गृहणियां कह रहीं- प्याज की खुशबू निकाल लेते हैं, सूंघ लेते हैं और डालना छोड़ देते हैं

नहीं बन पा रहा प्याज का पराठा...

रीको गेस्ट हाउस के पास में पराठे का ठेला लगाने वाले राजेश अग्रवाल का कहना है, कि प्याज पहले 20 रुपए किलो मिल रहा था. अब इसके दाम बढ़कर 80 से 90 रुपए किलो पहुंच गए हैं. लिहाजा अब प्याज का पराठा बनाना बंद कर दिया है. ग्राहक दूसरे तरह के पराठे में भी प्याज डालने कहते हैं, लेकिन दाम ज्यादा होने की वजह से वे इनकार कर देते हैं.

पहले 25 पैसे अब 2 रुपए का खर्चा...

पोहे का ठेला लगाने वाले योगेश का कहना है, कि ग्राहक को पोहे में प्याज डालना जरूरी होता है. ऐसे में अब प्याज की मात्रा कम कर टमाटर और मिर्च डालने लगे हैं. एक प्लेट पोहे में करीब 25 पैसे का भी प्याज नहीं डालते थे, लेकिन अब 2 रुपए का प्याज लग जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details