राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: जेके लोन अस्पताल में गंदगी का ढेर, अस्पताल प्रशासन लापरवाह! - शिशुओं की मौत पर राजनीतिक

कोटा के जेके लोन अस्पताल में राजनेता का दौरा होने के बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कई जगह वार्ड में गन्दगी के ढेर लगे हुए है, बेड सीट इधर-उधर फैली हुई है. वहीं लोगों का कहना है, कि बेड पर बिछाने वाले चादर भी दो से तीन दिनों में बदलते हैं.

जेके लोन अस्पताल,Kota news, infant deaths, कोटा समाचार
जेके लोन अस्पताल में गंदगी का ढेर

By

Published : Jan 3, 2020, 1:20 PM IST

कोटा.संभाग के सबसे बड़े अस्पताल, जेके लोन अस्पताल में हो रही शिशुओं की मौत के बाद सियासत गर्मायी हुई है. लेकिन वार्डों में गंदगी का आलम जस का तस बना हुआ है. कई जगह वार्ड में गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं. कई जगह बेड सीट इधर-उधर फैली हुई है. हालांकि राजनेताओं के दौरे से वार्डों में रुम हीटर लगने से सर्दी का अहसास कम हो गया.

जेके लोन अस्पताल में गंदगी का ढेर

वहीं कई राजनेता के दौरा करने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. लोगों ने बताया, कि अस्पताल के वार्डों में गंदगी हो रही है. कई बार तो बेड पर बिछाने के लिए चादर भी दो से तीन दिनों में बदलते हैं. लोगों ने बताया, कि शौचालयों के हालात में भी कोई सुधार नहीं हुआ है. वह काफी गन्दे हैं.

यह भी पढ़ें- कोटा: बच्चों की मौत पर सियासी पारा गर्म , एक दूसरे के सिर फोड़ा ठीकरा

वहीं जेके लोन अस्पताल में फैली गंदगी के बारे में प्रशासन से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन जवाब देने से मुकर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details