कोटा.शहर कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. ऐसे में कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा रखा है. कर्फ्यू क्षेत्रों में लोगों को खाने-पीने का सामान नहीं मिलने के विरोध में फतेहगढ़ी रामपुरा के लोग सड़क पर आ गए और नारेबाजी करते हुए रामपुरा कोतवाली पहुंच गए जहां पर विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों का कहना है कि आटे की चक्की बंद है ऐसे में गेहूं तो मिल गया, लेकिन उसको पिसवा नहीं सकते. उनका आरोप है कि इस एरिया में सब्जी और फल बेचने आने वाले लोग महंगे दाम पर बेच रहे हैं. आलू 50 रुपये किलो, टमाटर भी इसी भाव दे रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे भी परेशान हो रहे हैं.