राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लापरवाही: कोरोना रिपोर्ट के साथ मिल रहा कोविड-19 संक्रमण, रिपोर्ट लेने खुद ही पहुंच जाते हैं पॉजिटिव मरीज - कोटा के कोरोना मरीज

कोटा के मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कोरोना जांच की रिपोर्ट देने के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है. लेकिन यहां भी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. कोरोना मरीज खुद अपनी जांच की रिपोर्ट लेने पहुंच रहे है. जिससे अन्य लोगों पर भी इसका खतरा बना रहता है.

कोटा का मेडिकल कॉलेज, Medical College of Kota
कोटा के अस्पताल में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

By

Published : Sep 5, 2020, 4:34 PM IST

कोटा.जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कोटा में कोरोना मरीजों की लापरवाही देखी जा रही है.

कोटा के अस्पताल में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

बता दें कि कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में हेल्पलाइन के हालात ऐसे हैं कि कोरोना मरीज भी कई बार खुद अपनी जांच की रिपोर्ट लेने पहुंच जाते हैं. जिसकी वजह से यहां काम कर रहे कार्मिकों पर भी कोरोना का खतरा बना रहता है.

पढ़ेंःपालीः मकान का छज्जा गिरा, कोई हताहत नहीं

संक्रमितों को उनकी जांच रिपोर्ट देने के लिए मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में हेल्पलाइन शुरू की गई है. जहां पर मरीज को उसकी कोरोना रिपोर्ट दी जा सके, लेकिन यहां कोरोना संक्रमित मरीज खुद ही अपनी रिपोर्ट लेने पहुंच जा रहे हैं. जबकि पॉजिटिव मरीजों को घर पर रहने की ही सलाह दी जाती है.

पढ़ेंःशिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति की ओर से बाड़मेर की गीता कुमारी हुईं सम्मानित, ऑनलाइन मोड में आयोजित हुआ समारोह

अधिकांश लोग यहां पर रिपोर्ट लेने आते हैं तो झुंड बनाकर ही खड़े रहते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग की कोई भी पालना नहीं करता. इसके चलते भी कोविड-19 का खतरा बना रहता है. हैरानी की बात तो यह है कि अस्पताल स्टाफ भी इन लोगों को नहीं रोकता है. मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. एस जेलिया का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को घर पर ही रहना चाहिए. मरीजों को अपनी जिम्मेदारी स्वयं भी समझनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details