कोटा.शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम की लापरवाही सामने आई है. निगम द्वारा कचरे को डंपिंग प्वाइंट पर ले जाने के लिए डंपर चलाए जाते हैं. इन डंपरों में शहर के अलग-अलग हिस्सों से कचड़ा उठाया जाता है. लेकिन निगम के इन डंपरों में न तो डाले लगे हुए हैं और न ही कचरे को ढका जाता है. इस वजह से ये कचरा शहर की सड़कों पर गिरता जाता है.
शहर के केशवपुरा क्षेत्र में एक जेसीबी डंपर कचरा प्वाइंट से कचरा उठाकर दूसरे प्वाइंट पर जा रहा था. इसी बीच कचरे से भरे डंपर को बिना ढके रखा गया था. साथ ही डंपर के पीछे डाला भी नहीं था, जिसके चलने से कचरा सड़कों पर बिखरता जा रहा था. वहीं इससे पीछे चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.