कोटा.कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला गुरुवार को कोटा दौरे पर आए हैं. आज सुबह वह इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचे. इसके बाद शक्ति नगर स्थित अपने निवास पर गए जहां पर सुबह 10 बजे से उन्होंने शक्ति नगर स्थित ऑफिस में जनसुनवाई की.
ओम बिरला से टिकट मांगने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम चुनाव में पार्षद बनने की इच्छा रखने वाले भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए और उन सब ने चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिलाने की मांग लोकसभा स्पीकर के सामने रखी. इन लोगों ने कहा कि वे लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें टिकट मिलना चाहिए. हालांकि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संवैधानिक पद होने के बाद कार्यकर्ताओं से कही.
पढ़ेंः पालीः सुमेरपुर के हास्पिटल में दिन-दहाड़े डॉक्टर पर जानलेवा हमला, हास्पिटल में भी तोड़-फोड़...पूरी घटना CCTV में कैद
साथ ही उन्होंने कहा कि वह टिकट या पार्टी की किसी भी गतिविधि के लिए जिला अध्यक्ष या पदाधिकारियों से ही मुलाकात करें. दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग पानी, बिजली, मेडिकल, यूआईटी, नगर निगम और अन्य विभागों के समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. कोचिंग संस्थानों को जल्दी शुरू करवाने और हॉस्टल भी चालू करने की मांग को लेकर लोग लोकसभा स्पीकर से मिले हैं.
पढ़ेंः पाली: सोने की दुकान से लाखों की चोरी का खुलासा, दोस्त ही निकला चोर
वहीं, इससे पहले लोकसभा स्पीकर से नगर निगम चुनाव में समन्वयक विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कोटा दक्षिण के प्रभारी और उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और कोटा उत्तर विधानसभा की प्रभारी और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी मिलने पहुंची. जहां पर उन्होंने मिला से अनौपचारिक वार्ता भी की है.