राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर जताई चिंता - कोटा जेके लोन अस्पताल न्यूज

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थय मंत्री और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान बैठक में बिरला ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की हुई मौत पर चिंता जताई और अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करने को कहा.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बैठक, Lok Sabha Speaker Om Birla meeting
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बैठक

By

Published : Jan 1, 2020, 10:35 PM IST

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव प्रीति सूदन, सहित केन्द्रीय चिकित्सा स्वाथ्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बिरला ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की असमय मृत्यु की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुऐ सारी व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए कहा.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बैठक

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की मृत्यु के बढ़ते आंकड़े दुखद और चिंताजनक है. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि अस्पताल में भारत सरकार के नियमानुसार नर्सिंग स्टाफ और संसाधन नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से सामंजस्य कर अस्पताल में आवश्यक उपकरण और संसाधन उपलब्ध करवाएं ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति नहीं हो.

पढ़ें- प्रियंका गांधी पहले हिंदू संस्कृति और विचारधारा को समझें तब विरोध करेंः ओम माथुर

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्रीय चिकित्सा विभाग की ओर से सारे मामले की निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े मामले में राज्य सरकार को भी संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए .केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के नियमानुसार अस्पताल में मानव संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी गेपिंग है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि राज्य सरकार से समन्वय कर अस्पताल में भारत सरकार के नियमों के अनुकूल स्टाफ और संसाधन उपलब्ध कराए जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details