राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: वकीलों ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार, कहा- पहले की तरह सुचारू चले कोर्ट में काम

कोटा में गुरुवार को अभिभाषक परिषद ने कार्य का बहिष्कार किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि बीते 6 महीने से वकील आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं. उनको आमदनी नहीं हो पा रही है. ऐसे में कार्य दोबारा पहले जैसे ही संचालित किया जाए. इसके लिए कोविड-19 निर्देश, राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों की पालना करवाई जाए.

वकीलों ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार, Lawyers boycott judicial work
वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 17, 2020, 5:31 PM IST

कोटा. अभिभाषक परिषद ने गुरुवार को न्यायिक कार्यों को पहले की तरह सुचारू रूप से चलाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अधिकांश अधिवक्ता लाल चौक में एकत्रित हुए. जहां पर अधिवक्ताओं ने अपने साथियों को संबोधित किया. इसके बाद कोटा के मुख्य न्यायाधीश और जिला न्यायाधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित को राजस्थान उच्च न्यायालय के नाम का ज्ञापन सौंपा.

वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने एक सर्कुलर जारी किया गया था. जिसमें अधीनस्थ न्यायालयों में किस प्रकार कार्य होगा और न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय के इस सर्कुलर की आड़ में स्थानीय न्याय प्रशासन और अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायिक अधिकारियों ने तानाशाही करते हुए सर्कुलर को अपनी सुविधानुसार लागू किया जा रहा है.

पढ़ेंःडूंगरपुर: रक्तदान, वस्त्र वितरण, पौधरोपण कर भाजपा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

कौनसा प्रकरण अर्जेंट नेचर का है, किसमें सुनवाई होगी और किसमें सुनवाई नहीं होगी. इन विषयों को संबंधित न्यायालय अपनी सुविधानुसार और तानाशाहीपूर्वक तय कर रहे हैं. अधिवक्ताओं से केवल एक टूल की तरह व्यवहार किया जा रहा है.

अभिभाषक परिषद का कहना है कि सम्पूर्ण न्यायालय परिसर में सुविधा और सुरक्षा का दायित्व जिला और सत्र न्यायाधीश कोटा का है, लेकिन न्यायिक अधिकारी अपनी सुरक्षा की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए अधिवक्ताओं को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.

न्यायिक अधिकारी चेम्बर से बाहर नहीं आते हैं. न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के कोरोना से बचाव के कोई उपाय नजर नहीं आते. न्यायिक अधिकारियों के इस दोहरे चरित्र और उपेक्षापूर्ण व्यवहार से अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है.

पढ़ेंःप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस के रूप में

न्यायिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली और पेंडेमिक परिस्थितियों में उनके अधिवक्ताओं के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. अधिवक्ताओं ने कहा कि बीते 6 महीने से वकील आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं. उनको आमदनी नहीं हो पा रही है. ऐसे में कार्य दोबारा पहले जैसे ही संचालित किया जाए. इसके लिए कोविड-19 निर्देश, राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों की पालना करवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details