राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ठंड का 'यू टर्न' : कोटा में तापमान 4 डिग्री तक गिरा, बढ़ी ठिठुरन - kota weather report

कोटा में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली. पिछले दिनों गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे, शुक्रवार मौसम का मिजाज बदला रहा. आसमान में बादल छाने से लोगो को वापस सर्दी का अहसास हुआ. वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

राजस्थान मौसम की खबर, कोटा मौसम का हाल, weather news of rajasthan, kota weather report
कोटा में बादल छाने से बदला मौसम

By

Published : Feb 22, 2020, 10:50 AM IST

कोटा. जिले में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है, आसमान में बादल छाने से हल्का कोहरा छाया रहा. लोगो को सर्दी के एहसास ने वापस से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया. स्कूली बच्चे भी स्वेटर जर्सी पहनकर जाते नजर आए.

कोटा में बादल छाने से बदला मौसम

हड़ौती में शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री पर पहुच गया. तापमान की बढ़ोतरी से गर्मी का अहसास होने लगा था. दिन में पंखे चलना शुरू हो गए थे. वहीं, शुक्रवार वापस मौसम ने करवट लिया और सर्द हवाओं ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ऊपरी छोर पर पश्चिमी विश्रोभ के सक्रिय होने से बदलाव आया है. तापमान में एक ही दिन में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सर्द हवा चलने से सर्दी का अहसास बड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया है.

यह भी पढे़ं-बूंदी :23 फरवरी को शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन, सभी तैयारियां पूरी

पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी का असर
पहाड़ी क्षेत्रों उत्तराखंड के धनोल्टी और हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर सीजन की 11वीं बर्फबारी का असर उत्तरी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. इस बर्फबारी के चलते ही राजस्थान के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ी है. वहीं, कई जिले शुक्रवार से कोहरे के आगोश में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details