कोटा : जून महीने में मात्र 47.2 MM बारिश, बीते 7 सालों में सबसे कम
कोटा में बीते 7 सालों में इस बार जून माह में सबसे कम बारिश (rain) हुई है. इस बार महज 47.2 MM बारिश हुई है.
कोटा में मानसून का इंतजार
By
Published : Jul 2, 2021, 12:22 PM IST
कोटा. मौसम विभाग ने इस बार मानसून (monsoon) में औसत से 106 फीसदी बारिश की भविष्यवाणी की थी, लेकिन कोटा में जून महीने में बारिश महज 61 फीसदी ही हो पाई है, जो कि कोटा में बारिश का औसत है. बीते 7 सालों में इस बार सबसे कम बारिश हुई है. पिछले साल की बात की जाए तो पिछले साल से महज 38 फीसदी ही बारिश इस बार हुई है. बीते साल जून महीने में 122.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी.
जून के 29 दिन में हुई महज 17.8 मिलीमीटर बारिश
जून महीने की बात की जाए तो केवल 30 जून को ही झमाझम बारिश कोटा में हुई थी. जिसमें करीब 2 घंटे में 29.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इसके पहले 1 से लेकर 29 जून तक बारिश केवल बूंदाबांदी ही हुई थी, इन पूरे दिनों में 17.8 मिलीमीटर बारिश ही रिकॉर्ड की गई थी. जून महीने में बारिश का औसत कोटा जिले में 76.3 मिलीमीटर है.
कोटा में मानसून का इंतजार
11 साल में केवल 3 बार औसत से कम बारिश
ईटीवी भारत में बीते 11 सालों का रिकॉर्ड खंगाला तो सामने आया कि औसत से कम बारिश केवल 3 सालों में ही हुई है. इसमें वर्ष 2012 में 22.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इसी तरह से 2014 में 22.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी और तीसरा रिकॉर्ड इस साल 2021 का है. जिसमें कि 47.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि अन्य सभी सालों में औसत से ज्यादा या औसत के आसपास ही बारिश कोटा में रिकॉर्ड की गई है.