राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : जून महीने में मात्र 47.2 MM बारिश, बीते 7 सालों में सबसे कम - less rain in kota

कोटा में बीते 7 सालों में इस बार जून माह में सबसे कम बारिश (rain) हुई है. इस बार महज 47.2 MM बारिश हुई है.

weather report in rajasthan, राजस्थान में मौसम अपडेट
कोटा में मानसून का इंतजार

By

Published : Jul 2, 2021, 12:22 PM IST

कोटा. मौसम विभाग ने इस बार मानसून (monsoon) में औसत से 106 फीसदी बारिश की भविष्यवाणी की थी, लेकिन कोटा में जून महीने में बारिश महज 61 फीसदी ही हो पाई है, जो कि कोटा में बारिश का औसत है. बीते 7 सालों में इस बार सबसे कम बारिश हुई है. पिछले साल की बात की जाए तो पिछले साल से महज 38 फीसदी ही बारिश इस बार हुई है. बीते साल जून महीने में 122.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी.

जून के 29 दिन में हुई महज 17.8 मिलीमीटर बारिश

जून महीने की बात की जाए तो केवल 30 जून को ही झमाझम बारिश कोटा में हुई थी. जिसमें करीब 2 घंटे में 29.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इसके पहले 1 से लेकर 29 जून तक बारिश केवल बूंदाबांदी ही हुई थी, इन पूरे दिनों में 17.8 मिलीमीटर बारिश ही रिकॉर्ड की गई थी. जून महीने में बारिश का औसत कोटा जिले में 76.3 मिलीमीटर है.

कोटा में मानसून का इंतजार

11 साल में केवल 3 बार औसत से कम बारिश

ईटीवी भारत में बीते 11 सालों का रिकॉर्ड खंगाला तो सामने आया कि औसत से कम बारिश केवल 3 सालों में ही हुई है. इसमें वर्ष 2012 में 22.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इसी तरह से 2014 में 22.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी और तीसरा रिकॉर्ड इस साल 2021 का है. जिसमें कि 47.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि अन्य सभी सालों में औसत से ज्यादा या औसत के आसपास ही बारिश कोटा में रिकॉर्ड की गई है.

जून माह का रिकॉर्ड

साल बारिश औसत
2011 409 69.8
2012 22.3 69.8
2013 149.6 69.8
2014 22.7 69.8
2015 99.6 69.8
2016 78.7 69.8
2017 71.0 69.8
2018 84.9 69.8
2019 72.0 76.3
2020 122.6 76.3
2021 47.2 76.3

पढ़ें-Horoscope today 2 july 2021 राशिफल : कर्क, कन्या, तुला, मीन राशि वालों को होगा धन लाभ

कोटा में बारिश

  • कोटा में जून माह में बारिश का औसत है 76.3 मिलीमीटर
  • बीते 7 सालों में इस बार जून माह में हुई सबसे कम 47.2 मिलीमीटर बारिश
  • औसत का 61 फीसदी 47.2 मिलीमीटर हुई है बारिश
  • बीते 11 सालों में तीसरी बार जब औसत से कम बारिश
  • बीते साल जून माह में हुई थी 122.6 मिलीमीटर बारिश
  • इस साल जून महीने में केवल 1 दिन 30 तारीख को 29.4 मिलीमीटर पानी
  • 1 से 29 जून के बीच हुई महज 17.8 मिली मीटर बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details