कोटा. महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा में नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस परिसर वाहनों से खचाखच भर गया है. लोगों को अपने वाहन तलाशने में घंटों खपना पड़ रहा है.
कोटा ट्रैफिक पुलिस ने जमकर काटे चालान यातायात पुलिस के उपाधीक्षक कालूराम वर्मा का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की है. वर्मा का कहना है कि राजस्थान सरकार के निर्देश पर पुलिस को जो गाइडलाइन दी गई है उसकी पालना के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. लोग जरूर काम का बहाना बनाकर सड़कों पर घूम रहे हैं. लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश थे.
नियम तोड़ने वालों पर ही कार्रवाई
पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि लापरवाह लोगों के कारण ही संक्रमण फैल रहा है. जिन वाहनों को जब्त किया है उन्हें जुर्माना जमा करने के बाद छोड़ा जा रहा है. पुलिस ने 1500 से ज्यादा वाहन जब्त किए हैं. 6000 से ज्यादा का चालान बनाया गया है और 30 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.
पढ़ें- SPECIAL : महामारी की दूसरी 'वेव' में भामाशाह 'लापता'...चुनावी समय तो खूब बंटा था राशन
लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप
वाहन को छुड़ाने के लिए पहुंचे कुंज बिहारी गौतम का कहना है कि काफी समय से वाहनों को खोज रहे हैं, गर्मी भी बहुत है. इसके बावजूद वाहन नहीं मिल रहा है. मेरे घर में शादी थी इसी के लिए मैं घर से बाहर निकला था. वाहनों को थाने के अनुसार जमा करना चाहिए था. ताकि मिलने में आसानी हो सके.
ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में गाड़ियां इशहाक अली ने कहा कि उसके पिताजी सब्जी लेने के लिए घर से बाहर गए थे. उनके पैरालाइसिस है, लेकिन पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया. जुर्माना भी 1500 रुपए दिया है. बोरखेड़ा थाना इलाके के निवासी मोहित ने कहा कि वह अपनी पत्नी अस्पताल दिखाने जा रहा था. पत्नी गर्भवती है, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी.
दो माह में 20 हजार लोगों पर कार्रवाई
अप्रैल और मई महीने में कोटा शहर पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले करीब 20000 लोगों को कानून तोड़ते हुए पकड़ा. यह वह लोग हैं जो कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बाजारों में थे. ऐसे लोगों पर शहर के अलग-अलग स्थानों की टीम ने कार्रवाई की. इन लोगों से पुलिस ने करीब 80 लाख का जुर्माना वसूला है. पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले 1900 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की. इनमें 200 दुकानदारों भी शामिल हैं. 17000 लोगों पर 2 गज दूरी नियम के अनुसार कार्रवाई की गई.
इतने वाहन जब्त, अब रखने की जगह नहीं बीते साल मई में सरकार ने कोविड-19 के नियम तोड़ने पर चालान बनाने की शुरुआत की थी. मई 2020 से पुलिस ने चालान बनाना शुरू किया. इसके तहत 52 हजार लोगों पर कार्रवाई की गई. लेकिन इस साल अप्रैल-मई माह में ही 20 हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.